Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Govinda Falls Ill during roadshow for PM Narendra Modi Maharashtra Assembly Election Roadshow

गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत, चुनावी रैली छोड़ मुंबई वापस लौटे एक्टर

  • बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक चुनावी रैली के दौरान अचानक गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वापस मुंबई लाया गया। गोविंदा की तबीयत के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। एक्टर की जिस वक्त तबीयत बिगड़ी वो जलगांव में थे, वहां रहकर उन्हें 4 जगहों के लिए चुनावी रैली में हिस्सा लेना था। हालांकि, तबीयत बिगड़ने के बाद गोविंदा को मुंबई वापस लाया गया। गोविंदा की तबीयत से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा जब जलगांव के पचोरा में रैली कर रहे थे, उस वक्त उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। अभिनेता से नेता बने गोविंदा जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव के लिए महायुति उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आए हुए थे।

गोविंदा ने की पीएम मोदी को सपोर्ट करने की अपील

गोविंदा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए चुनावी रैली कर रहे हैं। जलगांव में चुनावी रैली के दौरान गोविंदा ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन को वोट करके पीएम मोदी को सपोर्ट करने की अपील की है।

कुछ वक्त पहले गोविंदा ने गलती से पैर में मार ली थी गोली

हालांकि, गोविंदा की तबीयत पर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, कुछ दिनों पहले गोविंदा ने गलती से अपने पैर में गोली मार ली थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोविंदा के साथ ये हादसा उनके मुंबई स्थित घर पर हुआ था। दरअसल, गोविंदा घर पर अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, उस वक्त गलती से गोली चली और उनके पैर में लग गई थी।

गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद जब वो अस्पताल से डिसचार्ज हुए थे तब उनके भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक एक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि मामा अब ठीक हैं। बता दें, कृष्णा और गोविंदा के परिवार के बीच अनबन थी। हालांकि, कृष्णा जब गोविंदा से मिलकर आए थे तो उन्होंने कहा था कि अब चीजें ठीक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें