Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbollywood actor dharmendras love life, fell in love with actress anita raj

बॉलीवुड की इन हीरोइन के साथ हुए धर्मेंद्र के अफेयर के चर्चे, हेमा मालिनी से शादी के बाद भी हुआ था प्यार

  • बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की लव लाइफ खबरों में बनी रही। प्रकाश कौर से शादी और बच्चों के बाद इन एक्ट्रेसेज के साथ उनका नाम जुड़ा। हेमा मालिनी के बाद भी जिंदगी आई थी ये एक्ट्रेसेज।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड की इन हीरोइन के साथ हुए धर्मेंद्र के अफेयर के चर्चे,  हेमा मालिनी से शादी के बाद भी हुआ था प्यार

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने 1960 में आई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म से एक्टर को वो पहचान तो नहीं मिली, लेकिन एक्टर के गुड लुक्स और दबंग पर्सनालिटी की चर्चा खूब हुई। इस दौरान एक्टर की लव लाइफ भी सुर्ख़ियों में बनी रही। धर्मेंद्र जब फिल्मों में आए थे तो शादीशुदा थे। एक्टर की शादी प्रकाश कौर से हुई जिनसे उन्हें चार बच्चे भी हैं। लेकिन इसके बाद भी उनका नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा।

मीना कुमारी

मीना कुमारी गुजरे जमाने की सबसे पॉपुलर हीरोइन हुआ करती थीं। वहीं उस समय धर्मेंद्र इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रहे थे। इस दौरान दोनों ने फिल्म पूर्णिमा में साथ काम किया। इस फिल्म के बाद मीना कुमारी की दुनिया बदल गई थी। उन्हें पंजाब के धर्मेंद्र से प्यार हो गया था। धर्मेंद्र के नज़दीक आने की वजह मीना कुमारी की खराब शादी भी मानी गई। लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका। धर्मेंद्र को पॉपुलैरिटी मिली और उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए।

dharmendra meena kumari

राखी गुलज़ार

उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र और राखी की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी सुपरहिट थी। दोनों ने कुछेक फिल्मों में साथ काम किया। ऐसा बताया जाता है कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा रिश्ता था। हालांकि, बाद में ये खबर झूठी निकली।

dharmendra rakhee gulzar

हेमा मालिनी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार के चर्चे तो उनकी हर एक फिल्म के सेट पर होते थे। दोनों की तस्वीरें उस समय के अख़बारों और मैगज़ीन में छपती थीं। हेमा मालिनी का परिवार शादीशुदा धर्मेंद्र से रिश्ता जोड़ने के खिलाफ था। बाद में दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर अपने रिश्ते को नाम दे दिया और शादी कर ली। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने इस शादी का विरोध किया था।

dharmendra hema malini

अनीता राज

धर्मेंद्र और एक्ट्रेस अनीता राज ने फिल्म ‘नौकर बीवी का’ नाम की फिल्म की थी। ऐसी खबरें थीं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अनीता और धर्मेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी।

dharmendra anita raj

दोनों के रोमांस के चर्चे अखबरों और मैगजीन में छपते थे। ऐसी खबरें थीं कि हेमा मालिनी की चेतावनी के बाद इनके दोनों अलग हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।