Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Chunky Pandey Attended Funeral Extra Money More Paise for crying

जब एक्स्ट्रा कमाई के लिए अंतिम संस्कार में पहुंचे चंकी पांडे, रोने पर मिलते और पैसे

  • बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचे। उन्होंने कपिल संग खास बातचीत में बताया कि वो एक्स्ट्रा कमाई के लिए इवेंट में जाते हैं। इसी से जुड़ा उन्होंने एक मजेदार किस्सा सुनाया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 04:29 PM
share Share
Follow Us on

चंकी पांडे बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साल 1987 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। चंकी पांडे हाल में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। उन्होंने कपिल शर्मा के शो में अपने जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। चंकी पांडे ने बताया कि उस वक्त एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए वो इवेंट में हिस्सा लिया करते थे। उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक बार उन्हें किसी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए फोन आया था।

चंकी पांडे ने सुनाया मजेदार किस्सा

कपिल शो पर चंकी ने बताया, "एक सुबह, मेरे पास एक आयोजक की तरफ से कॉल आया। उन्होंने पूछा मैं क्या कर रहा हूं? मैनें बताया कि मैं बस शूट के लिए निकल रहा हूं। उन्होंने फिर मुझे पूछा कि भाई कहां है शूट? मैनें कहा कि फिल्म सिटी में। उन्होंने फिर मुझे बताया कि भाई रास्त में एक छोटा सा इवेंट है, 10 मिनट के लिए, आना, पैसे अच्छे हैं। मैनें कहा ठीक है आ जाउंगा। इसके बाद, उन्होंने मुझसे कहा कि सफेद कपड़े पहनकर आना। मैनें ज्यादा सोचा नहीं और सफेद कपड़े पहनकर चला गया।"

जब अंतिम संस्कार में पहुंचे चंकी पांडे?

चंकी ने आगे बताया कि जब वो जगह पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग बाहर सफेद कपड़े में खड़े हैं। वो आगे बढ़े तो लोग बोलने लगे कि चंकी पांडे आए हैं। इसके बाद चंकी ने शव को देखा और उन्हें एहसास हुआ कि वो अंतिम संस्कार में आए हैं। चंकी ने कहा कि वो इतने भोले थे कि उन्हें लगा कि जबतक वो यहां पहुंचे, आयोजक की मौत हो गई है। हालांकि, बाद में उन्होंने आयोजक को कोने में खड़े देखा। उन्होंने आयोजक को अपने पास बुलाया तो आयोजक ने उनसे कहा कि उनका (चंकी) पैकेट उसके पास है। इसके बाद, आयोजक ने चंकी से कहा कि परिवारवालों का कहना है कि अगर वो रोएंगे तो उन्हें और पैसे दिए जाएंगे।

चंकी पांडे के काम की बात करें तो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म विजय 69 में चंकी पांडे नजर आए थे। इस फिल्म में चंकी के साथ अनुपम खेर भी नजर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें