Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Amol Palekar Says Rajesh Khanna Insulted Him Recalls what happened on set Aanchal

अमोल पालेकर ने की राजेश खन्ना की आलोचना, बोले- अपने को-स्टार्स का अपमान…

  • बॉलीवुड एक्टर अमोल पालेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सेट पर राजेश खन्ना के व्यवहार के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार को अपने को-स्टार्स का अपमान नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं अमोल पालेकर ने क्या बताया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अमोल पालेकर अपने समय के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़ी बातें कीं। उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सेट पर उनका व्यवहार कैसा होता है। अमोल पालेकर ने इस इंटरव्यू में कहा कि राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार को अपने को-स्टार्स का अपमान नहीं करना चाहिए। अमोल पालेकर ने फिल्म आंचल का किस्सा सुनाया। 

राजेश खन्ना के बारे में क्या बोले अमोल पालेकर

द लल्लनटॉप से खास बातचीत में अमोल पालेकर ने राजेश खन्ना का जिक्र किया। अमोल पालेकर ने राजेश खन्ना पर हुए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "कोई भी एक्टर खासकर राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार को अपने को-स्टार्स का अपमान नहीं करना चाहिए। इसकी कोई जरूरत नहीं है। आप सुपरस्टार रहेंगे। हमारी इंडस्ट्री में कहा जाता है कि अरे! ये एक्टर तो धांसू है, उसने तो पूरा सीन खा लिया। उसने अपने को-एक्टर को चबा डाला। इस तरह के एक्टर को मैं नरभक्षक कहता हूं। मैं ऐसे नरभक्षक एक्टर्स में से नहीं हूं।"

अमोल पालेकर ने किया एक सीन का जिक्र

अमोल पालेकर ने फिल्म आंचल की एक खास घटना का जिक्र करते हुए कहा, "उस सीन में मेरी कोई लाइन नहीं थी। मैनें एक शब्द भी नहीं बोला। फिर भी उन्होंने दुनिया को दिखाने की जरूरत महसूस हुई कि वह मुझसे बेहतर हैं। उन्हें क्यों जरूरत पड़ी की ये एक्टर कितना छोटा है। मेरा कद छोटा होने से आपकी लंबाई या फिर ऊंचाई तो नहीं बढ़ती. मैं इस बारे में सोचता रहा, लेकिन फिर मैंने उसी पल तय कर लिया कि मैं कभी भी ऐसा नहीं होने दूंगा. मैं ऐसा बर्ताव कभी किसी और के साथ नहीं करूंगा।"

राजेश खन्ना और अमोल पालेकर के बीच क्या हुआ था?

बता दें, आंचल फिल्म में राजेश खन्ना और अमोल पालेकर साथ नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना और अमोल पालेकर के बीच अनबन हो गई थी। दरअसल, इस फिल्म में एक सीन था जहां अमोल पालेकर को राजेश खन्ना के पैरों में बैठकर माफी मांगनी थी और राजेश खन्ना को उन्हें लात मारनी थी। अमोल पालेकर ने ये सीन करने से मना कर दिया था। उन्हें ऐसा लगा था कि इस सीन में सामने वाले किरदार को नीचा दिखाया जा रहा है। 

इसके बाद, फिल्म के डायरेक्टर और राजेश खन्ना ने एक प्लान बनाया। फिल्म के डायरेक्टर अनिल गांगुली ने अमोल पालेकर से कहा कि उन्हें बस राजेश खन्ना के पैर में बैठना है। अमोल इस सीन के लिए मान गए। इसके बाद, जब सीन चल रहा था और अमोल राजेश खन्ना के पैर में बैठे तब डायरेक्टर ने राजेश खन्ना ने अमोल को लात मारने का इशारा किया। राजेश खन्ना ने वैसा ही किया। कहा जाता है इसके बाद राजेश खन्ना और अमोल पालेकर के बीच अनबन हो गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें