Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Akshay Kumar Govinda Paresh Rawal Bhagam Bhag 2 2006 Film Box Office Hit

अक्षय कुमार की इस कॉमेडी फिल्म का आएगा सीक्वल, पहला पार्ट था बॉक्स ऑफिस हिट

  • अक्षय कुमार के फैंस के लिए अच्छी खबर है। साल 2006 में आई उनकी एक कॉमेडी पार्ट का सीक्वल आएगा। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ गोविंदा और परेश रावल भी नजर आएंगे। फिल्म का नाम है भागम भाग।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 10:46 PM
share Share

साल 2006 में गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म भागम भाग आई थी। भागम भाग को अक्षय कुमार की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म साल 2006 में रिलीज हुआ थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म के मीम्स आज भी वायरल रहते हैं। अब इस फिल्म के पार्ट की चर्चा हो रही है। अक्षय कुमार भागम भाग पार्ट 2 का प्लान कर रहे हैं। वहीं, पार्ट 2 में भी गोविंदा और परेश रावल नजर आएंगे।

भागम भाग 2 पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?

पिंकविला की रिुपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने शेमारू से भागम भाग के राइट्स ले लिए हैं। वो फिल्म का पार्ट 2 बनाने का प्लान कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म के राइट्स लेने के बाद कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। खबर से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, "तीन कॉमिक लीजेंड एक ही फिल्म में सिनेमा के दीवानों के लिए एक ट्रीट होगी, कोशिश है कि फिल्म की स्क्रिप्ट ऐसी होगी जो पहले पार्ट के साथ न्याय कर सके। स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो गया है। अक्षय इस फिल्म के लिए दूसरे प्रोड्यूसर्स के साथ कोलैबोरेट करेंगे।"

कब से शुरू हो सकती है भागम भाग पार्ट 2 की शूटिंग?

रिपोर्ट्स की मानें तो भागम भाग पार्ट 2 की शूटिंग साल 2025 में शुरू हो सकती है। वहीं, साल 2026 में फिल्म रिलीज हो सकती है। अक्षय कुमार की बात करें हाल ही में उनकी फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई है। सिंघम अगेन में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।

वहीं, अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल', 'स्काई फोर्स', 'भूत बंगला' और 'जॉली एलएलबी 3' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें