Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Ajay Devgn Aamir Khan Ishq Sequel Actors Drop Major Hint Here is What They Said

अजय देवगन और आमिर खान की इस कॉमेडी फिल्म का आएगा सीक्वल, एक्टर ने दिया बड़ा हिंट?

  • अजय देवगन और आमिर खान शनिवार को एक फिल्म के मुहूर्त में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे की तारीफ की और उस वक्त को याद किया जब वो दोनों कॉमेडी फिल्म इश्क में साथ में काम कर रहे थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड में तमाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्में बनी हैं, लेकिन इन फिल्मों की लिस्ट में आमिर खान और अजय देवगन की फिल्म इश्क का नाम सबसे पहले लिया जाता है। फिल्म में आमिर खान, अजय देवगन के साथ काजोल और जूही चावला भी नजर आई थीं। अब अजय देवगन और आमिर खान ने अपनी उस फिल्म को लेकर बात की। साथ ही, उन्होंने उस वक्त को याद किया जब वो दोनों इश्क फिल्म का शूट कर रहे थे।

अजय देवगन के बारे में क्या बोले आमिर खान

शनिवार को आमिर खान और अजय देवगन फिल्म तेरा यार हूं मैं के मूहुर्त पर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे को लेकर बात की। आमिर खान ने कहा कि वो जब भी अजय देवगन को मिलते हैं तब उन्हें बहुत खुशी होती है। उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश होता हूं जब अजय से मिलता हूं। हम उतना मिलते नहीं हैं, लेकिन जब भी मिलते हैं हम बहुत प्यार से मिलते हैं। मुझे ये पसंद है।"

अजय देवगन ने क्या बोला?

आमिर की बात को बढ़ाते हुए सिंघम अगेन एक्टर ने कहा, "हमने इश्क के सेट्स पर बहुत मजे किए थे। हमें एक और करनी चाहिए।" इसपर आमिर खान ने कहा कि हां, हमें करनी चाहिए। 

साल 1997 में रिलीज हुई थी इश्क

बता दें, इश्क को डायरेक्ट किया था डायरेक्टर इंद्र कुमार ने। वहीं, ‘तेरा यार हूं मैं’ में इंद्र कुमार के बेटे अमन डेब्यू करने जा रहे हैं। ‘तेरा यार हूं मैं’ को मिलाप मिलन जाफरी डायरेक्ट करेंगे। अजय देवगन, आमिर खान के अलावा, अरुणा ईरानी, जावेद जाफरी, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी और अनीस बज्मी भी मौजूद रहे। फिल्म इश्क की बात करें तो यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन और आमिर खान ने एक दूसरे के दोस्त का किरदार निभाया था। वहीं, फिल्म में जूही चावला और काजोल ने दोस्त का किरदार निभाया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें