Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Aamir Khan Gave 8 Flops in row Director Indra Kumar Reveals Turning Point Film Dil Madhuri First Filmfare

लगातार 8 फ्लॉप के बाद आमिर खान ने दी थी ये हिट फिल्म, माधुरी ने जीता था पहला फिल्म फेयर

  • साल 1990 में आमिर खान की फिल्म दिल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ माधुरी दीक्षित नजर आईं थीं। माधुरी ने इस फिल्म के लिए अपना पहला फिल्म फेयर जीता था। वहीं, आमिर के करियर के लिए भी ये फिल्म किसी वरदान से कम नहीं थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का नाम इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में लिया जाता है। आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। आमिर खान ने जब करियर की शुरुआत की तो उनकी फिल्म कयामत से कयामत तक (1988) हिट साबित हुई थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद आमिर खान ने लगातर 8 फ्लॉप फिल्में दी थीं। उसके बाद, साल 1990 में आमिर खान ने फिल्म दिल में काम किया जो उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं थी। 

आमिर के करियर के लिए खास है दिल

साल 1990 में आमिर खान की फिल्म दिल आई थी। इस फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था। आमिर खान के ये फिल्म हिट साबित हुई थी। ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। अब फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में फिल्म दिल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अगर दिल फ्लॉप हो जाती तो उनका और आमिर खान, दोनों का करियर नहीं बन पाता। 

आमिर के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई फिल्म

इंद्र कुमार ने आमिर खान के टैलेंट की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बस सही मौका मिलने की देरी थी। इंद्र ने कहा कि फिल्म दिल आमिर खान के करियर का टर्निंग प्वाइंट थी। उस फिल्म से आमिर खान के करियर ने उड़ान भरी और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बता दें, डायरेक्टर के तौर पर दिल इंद्र कुमार की पहली फिल्म थी। 

माधुरी को मिला था पहला फिल्म फेयर

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को पहला फिल्म फेयर अवार्ड इसी फिल्म के लिए मिला था। इससे पहले माधुरी तेजाब और प्रेम प्रतिज्ञा के लिए फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई थीं। हालांकि, उन दोनों फिल्मों के लिए माधुरी को पुरस्कार मिला नहीं था। आमिर खान की दिल एक रोमांटिक फिल्म थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें