Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBobby Deol will become a villain in Alia Bhatt starrer YRF Spy Universe untitled film

'एनिमल' के बाद फिर से विलेन बनेंगे बॉबी देओल, इस बार आलिया भट्ट के लिए खड़ी करेंगे मुश्किलें

बॉबी देओल को दर्शकों ने हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में देखा। वह रणबीर कपूर के खिलाफ विलेन के रोल में थे। अब बॉबी देओल यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स में एंट्री करेंगे।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

बॉबी देओल अपने करियर की दूसरी पारी में धमाकेदार तरीके से छाए हुए हैं। 'एनिमल' की रिलीज के बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा है। कहना गलत नहीं होगा कि किसी एक्टर की वापसी हो तो बॉबी के जैसी हो। फिल्म के छोटे से किरदार में उन्होंने छाप छोड़ी और अब उनके पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी है। इस बीच यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स में उनकी एंट्री हुई है। एक्शन थ्रिलर फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ हैं।

बॉबी कब से शुरू होगी शूटिंग?

वेब पोर्टल पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ स्टारर फिल्म में विलेन के रोल में बॉबी देओल होंगे। सूत्र ने आगे कहा, 'एनिमल के बाद बॉबी देओल के लिए यह एक और विलेन की भूमिका है। वह फिल्म में भयानक शैतानी ताकत का किरदार निभाएंगे जो आलिया और शर्वरी से मुकाबला करता है। पेपरवर्क कर लिया गया है। 2024 के मध्य से बॉबी शूटिंग शुरू करेंगे जिसके लिए वह एक्साइटेड हैं।'

अलग होगा लुक

सूत्र ने आगे बताया कि यह किरदार बॉबी के लिए तैयार किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि रणबीर के बाद अब वह आलिया भट्ट के खिलाफ पर्दे पर दिखाई देंगे। उनका किरदार स्वैग से भरपूर है। सूत्र ने यह भी बताया कि बॉबी का इसमें लुक काफी अलग होगा।

जल्द फ्लोर पर जाएगी फिल्म

फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। 'एक था टाइगर' के बाद यशराज फिल्म्स की यह 7वीं स्पाई यूनिवर्स फिल्म होगी। जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाएगी। दो फीमेल एक्टर लीड रोल में हैं जो धुआंधार एक्शन करती दिखेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें