बॉबी देओल आने वाली इन फिल्मों से करने वाले हैं धमाका, ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड के साथ आएंगे नज़र

  • बॉबी देओल इन आने वाले दिनों में इन शानदार फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्में धमाका करने वाले हैं। जानिए लिस्ट-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 May 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on

बॉबी देओल के लिए पिछला साल शानदार रहा। रणबीर कपूर के साथ एनिमल में उनकी परफॉरमेंस ने सभी को चौंका दिया था। एनिमल एक्टर रुके हुए फिल्मी करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म के बाद बॉबी देओल की क़िस्मत कुछ ऐसी चमकी है कि क्या विलेन और क्या हीरो, सभी तरह के रोल एक्टर को ऑफर हो थे हैं। आने वाले वक्त में बॉबी अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बन रही फिल्म के साथ आलिया भट्ट के साथ भी शेयर करेंगे स्क्रीन।

अनुराग कश्यप की फिल्म

अनुराग कश्यप को हिंदी फिल्मों का कल्ट डायरेक्टर माना जाता है। कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले अनुराग ने बॉबी देओल के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में एक्टर के साथ सान्या मल्होत्रा, सबा आज़ाद नज़र आएंगी।

आलिया भट्ट के साथ यशराज फिल्म

हाल में खबर सामने आई थी कि यशराज प्रोडक्शन में बन रही स्पाई थ्रिलर में बॉबी देओल एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।

कंगुवा

बॉबी देओल फ़िल्म कंगुवा से अपना तमिल डेब्यू कर रहे हैं। ये के फैंटेसी फिल्म होगी जिसमें साउथ सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म में बॉबी देओल का अवतार शानदार होने वाला है। ऐसा लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

प्रियदर्शन की अगली फिल्म

डायरेक्टर प्रियदर्शन फिल्म बना रहे हैं जिसमें सैफ अली खान का नाम पहले ही सामने आ चुका है। हाल में खबर सामने आई थी कि बॉबी देओल भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। हालांकि, फिल्म के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

आर्यन खान डायरेक्टोरियल डेब्यू

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म स्टारडम में बॉबी देओल भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। उनके रोल को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें