‘आश्रम’ के प्रमोशन के वक्त बॉबी देओल को आया था वर्टिगो अटैक, बोले- बहुत घबराया हुआ था
- बॉबी देओल ने खुलासा किया कि जब वह ‘आश्रम’ के पहले सीजन का प्रमोशन कर रहे थे तब उन्हें वर्टिगो अटैक आया था। उन्हें डर लग रहा था कि जब पब्लिक सीरीज देखेगी तब कैसा रिएक्शन देगी।

बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘एक बदनाम आश्रम’ के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है। ऐसे में बॉबी देओल ने इस सीरीज को प्रमोट करते वक्त बताया कि उन्होंने इसके बारे में अपने मां-बाप को नहीं बताया था। उन्होंने ये भी बताया कि जब वह ‘एक बदनाम आश्रम’ के पहले सीजन का प्रमोशन करने निकले थे तब वह इतने नर्वस थे कि उन्हें चक्कर आने लगे थे।
आया था वर्टिगो अटैक?
बॉबी देओल ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने अपने करियर में पहली बार नेगेटिव रोल प्ले किया था। जब इसका पहला सीजन आया था तब मैं बहुत नर्वस था। मुझे याद है कि जिस दिन मैं इसका प्रमोशन कर रहा था मुझे वर्टिगो अटैक (घबराहट की वजह से चक्कर आना) आया था। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे डर लग रहा था कि पब्लिक इस सीरीज पर, मेरे रोल पर कैसे रिएक्ट करेगी।”
सीरीज के लिए ‘हां’ करना था बहुत मुश्किल
बॉबी देओल ने कहा कि उनके लिए बाबा निराला के किरदार के लिए हां कहना बहुत मुश्किल था क्योंकि उस वक्त वह कमबैक करने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने पहले कभी भी इस तरह का किरदार नहीं निभाया था।
माता-पिता का रिएक्शन
बॉबी देओल ने आगे कहा, “मैं बहुत घबराया हुआ था। आमतौर पर, जब कोई फिल्म बनकर तैयार होती है तब एक्टर्स अपनी फिल्म को रिलीज होने से पहले देख लेते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ था। जब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई थी तब मैंने बैठकर सारे एपिसोड्स देखे थे। यहां मैं एपिसोड्स देख रहा हूं और उधर मेरा फोन बजे जा रहा है। मैसेज पर मैसेज आ रहे हैं। मेरे पैरेंट्स जिन्हें इस सीरीज या मेरे कैरेक्टर के बारे में कुछ पता नहीं था, वे शॉक्ड थे। मेरी मां के पास कॉल पर कॉल आ रहे थे। अब भी उनके दोस्त उन्हें कॉल करके पूछते हैं कि इसका अगला सीजन कब आएगा।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।