बॉबी देओल ने बताया बुरे वक्त में लोगों का दरवाजा खटखटाकर कैसे मांगते थे काम
- बॉबी देओल ने फिल्मों में डाउन फेज देखा फिर आश्रम से तगड़ा कमबैक किया। इसके बाद एनिमल में अबरार के छोटे से रोल में उनकी जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस दिखी। एक इंटरव्यू में उन्होंने एक बार फिर से अपना बुरा वक्त याद किया है।

बॉबी देओल धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई हैं। जब वह एक्टिंग की दुनिया में नहीं आए तो लोग खुद काम लेकर आते थे। फिर एक वक्त ऐसा आया जब बॉबी को काम मांगने के लिए दरवाजे खटखटाने पड़े। बॉबी ने एक इंटरव्यू के दौरान वो वक्त याद किया। साथ ही कहा इसमें कोई बुराई नहीं है।
नहीं खोनी चाहिए उम्मीद
इंडिया टुडे से बातचीत में बॉबी देओल बोले, 'जब मैं बुरे समय से गुजर रहा था, मैंने दरवाजे खटखटाकर लोगों से कहा, 'मैं बॉबी देओल हूं। प्लीज मुझे काम दीजिए।' इसमें कोई बुराई नहीं है। कम से कम उन्हें याद रहेगा कि बॉबी देओल मुझसे मिलने आया था।' बॉबी देओल बोले कि यह हर एक्टर की जर्नी का हिस्सा होता है। कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता। इंसान को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और कोशिश करते रहना चाहिए।
करनी होगी कड़ी मेहनत
बॉबी बोले, 'ऐसा नहीं कि सब बैठे-बैठे मिल जाएगा। आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, भले ही लक्ष्य दूर लगे लेकिन आप पास आते जाते हैं।' बॉबी ने बताया कि कई बार उन्हें ऐसी फिल्म ऑफर हुई जो उन्हें नहीं पसंद आई लेकिन कर लेते थे ताकि काम में गैप न रहे। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में दिखते रहना और काम करते रहना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।