Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBobby deol gets emotional on the kapil sharma netflix show see promo

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर रो पड़े बॉबी देओल, सुनील ग्रोवर-कृष्णा अभिषेक की परफॉरमेंस ने लूटी महफ़िल

  • सनी देओल और बॉबी देओल की मौजूदगी पर कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर की परफॉरमेंस पड़ने वाली है भारी। मज़ेदार होगा एपिसोड।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 02:27 PM
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा का शो इस समय दुनियाभर में धूम मचा रहा है। आमिर खान वाले एपिसोड को मिली सफलता के बाद इस शनिवार सनी देओल और बॉबी देओल खास मेहमान बन कर आने वाले हैं। शो का पहला प्रोमो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप एपिसोड का इंतजार शुरू कर देंगे। सनी और बॉबी के साथ वाला एपिसोड इस सीजन याद रखा जाएगा। आपने पहले कभी देओल परिवार के इन बेटों को इतनी मस्ती भरे मूड में नहीं देखा होगा। साथ ही अपनी जिंदगी को लेकर एक्टर्स कुछ ऐसा खुलासा किया जिसे सुनने के बाद आपकी आंखें नाम हो जाएंगी।

सनी और बॉबी हहुए इमोशनल

कपिल शर्मा ने इस बार सुनी और बॉबी देओल को गेस्ट के रूप में बुलाया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे दोनों भाई सालों से इंडस्ट्री में बने रहने के लिए मेहनत कर रहे थे। कुछ हुआ नहीं। लेकिन साल आई धर्मेंद्र की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने धूम मचाई। एक्टर का किसिंग सीन खबरों में बना रहा। फिर बेटे करण देओल की शादी, फिर गदर और अंत में बॉबी देओल की एनिमल ने जो कमाल किया उसका इंतजार देओल परिवार कई सालों से कर रहा था। अपने स्ट्रगल को याद कर बॉबी देओल आंसू नहीं रोक पाए।

सुनील ग्रोवर-कृष्णा अभिषेक की परफॉरमेंस

इस एपिसोड में सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र संग रिश्ता भी शेयर किया। एक्टर ने बताया कि उनके पापा धर्मेंद्र उम्र के इस पढ़ाव पर कहते हैं कि की दोस्त बनो। लेकिन जब वो दोस्त बन कर कुछ शेयर कर लेते हैं वो वापस पापा बन कर डांटने लगते हैं। आगे कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर फिल्म धर्म-वीर से धर्मेंद्र के गेटअप में एंट्री लेते हैं। इस सीजन साथ में इन दोनों कलाकारों की ये पहली परफॉरमेंस है। ये प्रोमो देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि इस एपिसोड की सबसे बड़ी हाईलाइट यही दोनों रहने वाले हैं। कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार को इंडस्ट्री के किसी नए मेहमान के साथ आता है। इस बार का ये एपिसोड बेहद खास होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें