Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBobby Deol First Look Poster Hari Hara Veera Mallu as Aurangzeb Public Reaction

औरंगजेब के लुक में बॉबी देओल का धाकड़ अंदाज, बर्थडे पर फैंस को दिया धमाकेदार रिटर्न गिफ्ट

  • बॉबी देओल के बर्थडे पर फैंस को तगड़ा रिटर्न गिफ्ट मिला है। लॉर्ड बॉबी का उनकी अगली फिल्म में औरंगजेब का लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में पवन कल्याण अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
औरंगजेब के लुक में बॉबी देओल का धाकड़ अंदाज, बर्थडे पर फैंस को दिया धमाकेदार रिटर्न गिफ्ट

बॉबी देओल ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रेस-3 से ऐसा कमबैक किया कि फिर मुड़ने का नाम ही नहीं लिया। बॉबी देओल का करियर ठंडे बस्ते में चला गया था जब सलमान खान ने उन्हें बॉडी बनाने और फिर एक बार वापसी करने की सलाह दी। तब से बॉबी आश्रम, क्लास ऑफ 83, रेस-3, लव हॉस्टल, एनिमल और कंगुवा जैसी तमाम हिट फिल्में दे चुके हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट भी काफी लंबी है। बॉबी देओल आज 27 जनवरी को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर उनकी अगली फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया गया है।

औरंगजेब के किरदार में बॉबी देओल का लुक

बॉबी देओल की अगली फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' होगी। इस फिल्म को कई पार्ट में बनाया जा रहा है और पहले पार्ट को Sword vs Spirit (तलवार बनाम रूह) नाम दिया गया है। फिल्म में बॉबी देओल औरंगजेब का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह एक तेगुलू फिल्म होगी जिसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जा सकता है। फिल्म से बॉबी देओल का जो फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है उसमें वह औरंगजेब के किरदार में हाथ में तलवार थामे नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में उनका पूरा लश्कर नजर आ रहा है।

इस पोस्टर पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन

फिल्म के आधिकारिक X हैंडल से यह पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा- अतुलनीय और स्क्रीन पर मैग्नेटिक प्रिजेंस रखने वाले बॉबी देओल को जन्मदिन के ढेरों शुभकामनाएं। पोस्ट में मेकर्स ने पवन कल्याण और अनुपम खेर समेत निधि अग्रवाल को भी टैग किया है। बात करें पोस्टर पर पब्लिक के रिएक्शन की तो फर्स्ट लुक से फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। दर्शक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे। क्योंकि 28 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की रिलीज डेट बदले जाने का अनुमान था।

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट

हालांकि मेकर्स ने रिलीज डेट बदली नहीं है और अब दर्शक कन्फर्म हैं कि 'हरि हरा वीरा मल्लू' दुनिया भर में 28 मार्च को ही रिलीज होगी। बॉबी देओल की अन्य फिल्मों की बात करें तो इसके बाद वह हाउसफुल-5 में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का चौथा पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था, लेकिन क्या अगला पार्ट भी वह जादू चला पाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा बॉबी देओल को फिल्म अल्फा और जन नयगन में भी अहम किरदार निभाने का मौका मिला है। लेकिन इस फिल्मों के टीजर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें