Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBobby Deol And Anurag Kashyap teaming up for a thriller as per a report

बवाल तो अब मचाएंगे बॉबी देओल, थ्रिलर फिल्म के लिए अनुराग कश्यप ने किया फाइनल!

बॉबी देओल के पैक्ड शेड्यूल में अनुराग कश्यप की थ्रिलर भी जुड़ गई है। दोनों काफी समय से साथ काम करने पर चर्चा कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, मई से शूटिंग शुरू हो जाएगी।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 April 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

55 वर्षीय बॉबी देओल ने 'एनिमल' से जो कमबैक किया उसके बाद हर कोई यही कह रहा है कि कमबैक हो तो ऐसा। इन दिनों उनके पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी है। केवल बॉलीवुड ही नहीं कई साउथ की फिल्मों में भी वह दिखेंगे। यशराज फिल्म्स की स्पाई थ्रिलर में आलिया भट्ट के साथ विलेन के रोल में बॉबी होंगे। इस बीच एक ऐसी न्यूज आई है जिसे जानकर उनके फैन्स खुश हो जाएंगे। अनुराग कश्यप के अगले प्रोजेक्ट के लिए बॉबी देओल को साइन कर लिया गया है।

क्या है कहानी

अभी आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं हुआ है लेकिन पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी और अनुराग ने एक प्रोजेक्ट के लिए कौलैब किया है। फिल्म की कहानी बलात्कार के मामले में गलत तरीके से फंसाए गए एक व्यक्ति की है। यह सच्ची घटना पर आधारित है जिस पर किताब प्रकाशित होनी है। इसकी कहानी पर अनुराग कश्यप के साथ दो अन्य लेखक काम कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर अनुराग और बॉबी में काफी समय से बातचीत चल रही थी। फिल्म की शूटिंग मई से मुंबई में शुरू हो सकती है।

बड़े स्तर पर होगी फिल्म

बॉबी और अनुराग दोनों ही इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड हैं। 2017 में उन्होंने साथ काम करने पर चर्चा की थी। आखिरकार अब वह मौका आ गया जब अनुराग ने इस स्क्रिप्ट को सामने रखा। डायरेक्टर के हालिया फिल्मों की अपेक्षा यह बड़े स्तर पर होगा।

पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट

बॉबी के इस साल के पैक्ड शेड्यूल में यह प्रोजेक्ट भी जुड़ गया है। वह आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'स्टारडम' में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास कुणाल कोहली की 'देसी शेरलॉक' और अब्बास-मस्तान की थ्रिलर 'पेंटहाउस' है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें