Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBipasha Basu Husband Karan Singh Grover Talk About 2 Divorce Reveal Why He Was Silent Till Now

बिपाशा बसु के पति ने पहली बार की 2 तलाक को लेकर बात, बताया क्यों थे अब तक चुप

बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करते हैं। अब उन्होंने अपने तलाक को लेकर पहली बार बात की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को कई साल हो गए हैं। दोनों की बेटी भी है जिसका नाम है देवी। हालांकि आज भी दोनों एक न्यूली कपल की तरह रहते हैं। बिपाशा से पहले करण की 2 शादी हो चुकी हैं। करण ने आज कर कभी अपने पुराने रिश्ते और दोनों तलाक पर बात नहीं की। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों इतने सालों में उन्होंने अपने टूटे रिश्तों पर बात क्यों नहीं की।

फर्क नहीं पड़ता था

करण ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मैं उस समय प्रोफेशनल एक्टर नहीं था इसलिए मैं सबको जस्टिफाई नहीं करना चाहता था। मुझे फर्क नहीं पड़ रहा था कि लोग मेरे बारे में अच्छा सोचें या बुरा। कोई बात नहीं। यह लोगों की मर्जी है। उनकी लाइफ है।'

नहीं बताना चाहता था

करण ने आगे कहा कि ब्रेकअप या तलाक हमेशा बुरा होता है, लेकिन होता सही के लिए है। उन्होंने कहा, 'तलाक या ब्रेकअप अच्छा नहीं होता। कुछ समय बाद जब लोग मूव ऑन कर जाते हैं तो उन्हें एहसास होता है कि सब अच्छे के लिए होता है। लेकिन मैं कभी उस बारे में बात नहीं करना चाहता था कि मेरी लाइफ में क्या खराब हो रहा है। यह मेरा अहम मुद्दा नहीं था। मैं प्यार और खुशी बांटना चाहता हूं। सब अपनी लाइफ में कुछ चीजों से गुजर रहे होते हैं और मुझे लगता है कि सबको अपनी प्राइवेसी चाहिए होती है।'

बिपाशा के साथ मैरिड लाइफ

अब बिपाशा के साथ मैरिड लाइफ पर करण ने कहा कि बिपाशा ने उनकी लाइफ बदल दी है। बिपाशा ने उन्हें मोटिवेट किया पेंटिंग के लिए जिसे उन्होंने अपना एक प्रोफेशन भी बनाया। करण ने बताया कि बिपाशा ने उन्हें खुद से कनेक्ट करवाया। जो भी उनके साथ होता है उसकी नेगेटिविटी या कुछ भी भारीपन सब खत्म हो जाता है। उन्होंने मुझे खुद से मिलवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें