सपना चौधरी पर फिल्म बनाएंगे महेश भट्ट, जानिए कौन से शॉकिंग राज खोलेगी यह बायोपिक
- Biopic Movie on Sapna Choudhary: रणबीर कपूर के ससुर महेश भट्ट ने हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी पर बायोपिक फिल्म बनाने का फैसला किया है।
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 11 का हिस्सा रहीं मशहूर डांसर सपना चौधरी के फैंस को जल्द ही उनकी बायोपिक फिल्म देखने मिल सकती है। हरियाणा की स्टार डांसर की जिंदगी काफी उतार चढ़ावों भरी रही है। कभी गांव-गांव जाकर भीड़ के सामने डांस करने वाली सपना चौधरी को उनकी खूबसूरती और गजब की डांस स्किल की वजह से तेजी से फेम मिला, लेकिन उनके करियर में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब रियलिटी शो बिग बॉस 11 के जरिए पूरा देश उन्हें जानने लगा।
सपना चौधरी पर बनेगी बायोपिक फिल्म
सपना चौधरी को इसके बाद म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में भी काम मिलने लगा। वक्त बीता और सपना चौधरी शादी करके अपनी जिंदगी में सेटल हो गईं। लेकिन बहुत से लोग हैं जो सपना चौधरी की जिंदगी और उनके स्ट्रगल के बारे में बहुत कम जानते हैं। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर महेश भट्ट ने सपना चौधरी की लाइफ पर यह बायोपिक फिल्म बनाने का फैसला किया है, जिसका टाइटल अभी तक डिसक्लोज नहीं किया गया है। फिल्म में सपना की जिंदगी को डिटेल में दिखाया जाएगा।
गांव से लेकर रेड कार्पेट तक का सफर
रिपोर्ट के मुताबिक महेश भट्ट इस फिल्म में सपना चौधरी के डांस, सिंगिंग और जिंदगी के स्ट्रगल को दिखाएंगे। फिल्म में सपना चौधरी का रोल कौन एक्ट्रेस करेगी यह अभी तक साफ नहीं है। फिल्म का टाइटल "मैडम सपना" तय किया गया है और इसे शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले बनाया जाएगा। फिल्म में दर्शकों को हरियाणा में डांस करने से लेकर रेड कार्पेट तक का सपना चौधर का सफर देखने मिलेगा।
फिल्म के बारे में क्या बोले महेश भट्ट?
फिल्म के बारे में महेश भट्ट ने कहा, "सपना चौधरी की कहानी सिर्फ एक औरत की जीत नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की बदलती सोच और मानसिकता का भी प्रतीक है। यह फिल्म हर उस महिला को समर्पित है जो अपनी अलग पहचान बनाने का माद्दा रखती है।" फिल्म के बारे में विनय भारद्वाज ने कहा कि सपना चौधरी की कहानी को पर्दे पर दिखाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। एक छोटे से गांव से लेकर नेशनल आइकॉन बनने का उनका सफर अतुलनीय है। फिल्म में लोकल डांस और उसकी दुनिया को भी करीब से दिखाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।