Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBigg Boss Fame Neha Bhasin Slams Male Rappers For Calling Women Weird Stuff like doodh mein malai banta ki bottle

बिग बॉस फेम नेहा भसीन का रैपर्स पर फूटा गुस्सा, बोलीं- मैं कोई दूध-मलाई नहीं हूं

  • बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस सीजन 15 में नजर आईं नेहा भसीन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर पुरुष रैपर्स पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने रैप्स में लड़कियों के लिए इस्तेमाल होने वाले अजीब नामों को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on

सिंगर नेहा भसीन सोशल मीडिया पर खुलकर अपने विचारों को रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में नेहा भसीन ने कुछ मेल रैपर्स पर निशाना साधते हुए पोस्ट लिखा। उन्होंने इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई कि रैप सॉन्ग्स में महिलाओं के लिए अजीब शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। अपने इस पोस्ट में नेहा भसीन ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने लिखा कि वो औसत से भी नीचे के मेल रैपर्स से तंग आ चुकी हैं। नेहा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किया है।

किस बात पर भड़कीं नेहा भसीन?

नेहा भसीन ने लिखा- "मैं औसत से भी नीचे के मेल रैपर्स और वॉना बी सिंगर्स से तंग आ चुकी हूं। महिलाओं को अपने गानों में अजीब चीजें बुलाना और हर भारतीय मर्द और औरत इस चीज से ओके है। भारत में सेक्सिज्म को लेकर चल रहे पाखंड की कोई लिमिट है? लड़का करे तो भाई, डूड। लड़की करे तो कैरेक्टर ढीला।"

नेहा ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा- "मेरे पास कोई गुफा नहीं है जिसे मैं खोलना चाहती हूं। मैं दूध मलाई नहीं हूं और मैं बंटा की बोतल तो बिल्कुल भी नहीं हूं।"

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

नेहा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छी बात कही नेहा। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा आप बेस्ट हैं। एक यूजर ने नेहा के पोस्ट पर लिखा कि आपके खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन आपने अपने गाने नाम तो तू जानता है कि पहली चार लाइनें सुनी हैं? आपने खुद की बॉडी पर अपमानजनक कमेंट किया है।

बता दें, नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 का हिस्सा थी। इसके बाद, नेहा बिग बॉस 15 के घर में नजर आईं थीं। बिग बॉस के घर में नेहा और शमिता शेट्टी के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें