Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBigg Boss Elvish Yadav Mocks Swara Bhaskar Husband Fahad Ahmed it is your punishment Maharashtra Assembly Election

एल्विश यादव ने फहाद अहमद की हार पर किया कमेंट, बोले- स्वरा को हिजाब में…

  • स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार मिली है। वो महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार थे। फहाद की हार पर एल्विश यादव ने फहाद और उनकी पत्नी स्वरा की चुटकी ली है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 09:04 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के महायुति गठबंधन को जीत मिली है। इस चुनाव में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी एमवीए के उम्मीदवार थे। फहाद महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें इस चुनाव में हार मिली है। स्वरा भास्कर के पति की हार के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने उनकी चुटकी ली है। उन्होंने फहाद की हार पर कमेंट करते हुए कहा कि स्वरा को हिजाब में ना रखने की ये सजा है।

एल्विश ने स्वरा और फहाद की ली चुटकी

एल्विश यादव ने फहाद अहमद की एक वीडियो री-शेयर करते हुए लिखा- “स्वरा को हिजाब में ना रखने की ये तुम्हारी सजा है।” एल्विश ने फहाद की जो वीडियो शेयर की है उसमें फहाद कहते नजर आ रहे हैं, "जैसा कि आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर देख रहे थे, मैं लगातार 17वें राउंड तक आगे चल रहा था और कुल राउंड 19 थे। फिर एक मिस्ट्री चालू होती है कि जो ईवीएम वोटिंग के दिन सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चली थी, उनकी 99% बैटरी निकलती है। और वो 99 पर्सेंट बैटरी जहां-जहां निकलती है, उसमें मेरी सामने वाली उम्मीदवार सना मलिक दोगुना-तीगुना का अंतर लेकर चल रही हैं। यह बहुत ही चिंता का विषय है।"

स्वरा ने ईवीएम पर उठाए सवाल

स्वरा भास्कर ने भी पति की हार पर ईवीएम पर सवाल उठाया है। स्वरा ने ट्वीट करके लिखा- "पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे..अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ?"

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

एल्विश के इस कमेंट पर कुछ लोग एल्विश की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग एल्विश का साथ दे रहे हैं। एल्विश की आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा कि चुनाव और हिजाब का क्या लेनादेना है। वहीं, एक यूजर ने लिखा एल्विश आपको ऐसी बात करने के लिए शर्म आनी चाहिए। वहीं, कमेंट सेक्शन में बहुत से यूजर्स स्वरा भास्कर का मजाक उड़ा रहे हैं। बहुत से लोग कह रहे हैं कि स्वरा को अब ईवीएम को दोष नहीं देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें