Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBigg Boss Ankita Lokhande Saasu Maa Vicky Jain Party Laughter Chefs Rahul Vaidya Aly Goni Nia Sharma Arjun Bijlani

Laughter Chefs Party: विक्की जैन के घर पहुंचे 'लाफ्टर शेफ्स' के सितारे, अंकिता की सास भी महफिल में आईं नजर, Video

Ankita Lokhande and Vicky Jain Host Party: बिग बॉस कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर हाउस पार्टी की। इस पार्टी में अली गोनी, राहुल वैद्य समेत ये सितारे पहुंचे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 10:54 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस के घर में नजर आए कंटेस्टेंट विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, अली गोनी, राहुल वैद्य इन दिनों एक और रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं। इस शो का नाम है 'लाफ्टर शेफ्स।' इस शो में अंकिता, विक्की, राहुल, अली गोनी के साथ-साथ टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, सोशल मीडिया इंफ्लयूंसर रीम, जन्नत जुबैर, कश्मीरा, कृष्णा, निया शर्मा और सुदेश लहरी जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। अब विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने लाफ्टर शेफ्स के कंटेस्टेंट को घर पर पार्टी दी है।

पार्टी में नजर आए ये सितारे

Telly Reporter ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर की पार्टी का है। इस वीडियो में बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल वैद्य, अली गोनी, विक्की जैन नजर आ रहे हैं। इसी के साथ, वीडियो में अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य की पत्नी दिशा परमार, अर्जुन बिजलानी उनकी पत्नी नेहा, निया शर्मा नजर आ रहे हैं।

राहुल वैद्य ने गाया गाना

वीडियो में राहुल वैद्य के हाथ में माइक है और वो गाना गा रहे हैं। बाकी लोग भी राहुल वैद्य के साथ गाना गा रहे हैं। इस वीडियो में विक्की जैन की मम्मी और अंकिता लोखंडे की सास भी नजर आ रही हैं।

 

बता दें, राहुल वैद्य और अली गोनी बिग बॉस के सीजन 14 में नजर आए थे। राहुल और अली की दोस्ती घर में ही हुई थी। वहीं, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस सीजन 17 में नजर आए थे। घर के अंदर दोनों के बीच लड़ाइयां देखने को मिली थीं।

अगर लाफ्टर शेफ्स की बात करें तो इसे भारती सिंह होस्ट कर रही हैं। वहीं, इस शो के जज हैं हरपाल सिंह सोखी। इस शो में कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा, राहुल वैद्य-अली गोनी, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, निया शर्मा-सुदेश लहरी, अर्जुन बिजलानी-करण कुंद्रा और रीम- जन्नत जुबैर जोड़ी में खेल रहे हैं।

यह शो शनिवार और रविवार को आता है। शो में टीवी के ये सभी सितारे खाना बनाते नजर आते हैं। यह शो आपको बढ़िया लाफ्टर डोज भी देता है। अब तक इस शो के छह एपिसोड आ चुके हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें