Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBigg Boss 18 Karan Veer Mehra Got Excited After Meeting His Sister Chum Darang Watch Them

Bigg Boss 18 : बहन को देखकर खुशी से झूमे करण वीर मेहरा, चुम नहीं हटा पाईं दोनों से नजर

करण वीर मेहरा और चुम दरांग को फैमिली वीक में एक-दूसरे के परिवार वालों से मिलने का मौका मिला है। करण तो पहले चुम की मां से मिल लिए, अब चुम, करण की बहन से मिलेंगी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 में फैमिली वीक चल रहा है और सभी घरवालों के परिवार से कोई न कोई आ रहा है। अब जो नया वीडियो सामने आया है वो करण वीर मेहरा का है। करण के परिवार से उनकी बहन आती हैं। दोनों का प्रोमो काफी क्यूट है। इतना ही नहीं दोनों के बीच वही मस्ती दिखी जो आम तौर पर भाई-बहन के बीच दिखती है।

करण की बहन की एंट्री

प्रोमो में आप देखेंगे कि करण की बहन की एंट्री होती है। करण देखकर बोलते हैं कि मेरी बहन आ गई। इसके बाद एक्टर की बहन किस करती हैं करण को और बहुत प्यार लुटाती हैं। वह उनके बाल भी खींचती हैं। चुम दरांग भी दोनों को स्माइल करते हुए देखती रहती हैं। बिग बॉस जब सभी घरवालों को रिलीज करते हैं तो करण मस्ती करते हुए बोलते हैं कि अभी रुक टॉयलेट जा रहा हूं।

दोनों फिर हंसते हुए गले लगाते हैं। उनकी बहन भी उन्हें फिर हग करने से मना कर देती हैं। इसके बाद दोनों प्यार से गले लगते हैं।

फैंस को दोनों भाई-बहन का बॉन्ड काफी प्यारा लग रहा है। किसी ने लिखा कि दोनों कितने अच्छे हैं। कितनी अच्छी परवरिश हुई है दोनों की। एक ने लिखा कि करण ने दिल जीत लिया। करण ने जब बोला एक हग दे दे तो बस दिल वहीं पिघल गया।

ये भी पढ़ें:बिग बॉस 18: कशिश की मां ने लगाई अनिवाश की क्लास, कहा- नेशनल टीवी पर आकर...

चुम की मां से शरमा रहे थे करण

बता दें कि इससे पहले चुम की मां का एंट्री वाला वीडियो आया था जिसमें जब चुम की मां आती हैं तो करण उन्हें देखते हैं। इसके बाद बिग बॉस करण को चिढ़ाते हुए बोलते हैं कि करण क्या करना चाहिए तो वह बोलते हैं कि मुझे रिलीज मत करना। वहीं बिग बॉस फिर जब अविनाश से राय लेते हैं तो अविनाश कहते हैं कि करण को रिलीज करना चाहिए क्योंकि वह सबका अच्छे से वेलकम करते हैं। तभी चुम की मां बोलती हैं कि सबको रिलीज करो मुझे सभी से मिलना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें