Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBigg Boss 16 Sajid Khan and Farah Khan Mother Passed Away 2 weeks after birthday

फराह खान की मां मेनका ईरानी का हुआ निधन, कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर उनके लिए लिखा था इमोशनल पोस्ट

  • Farah Khan Mother Passed Away: फराह खान और साजिद खान की मां मेनका ईरानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 02:54 PM
share Share

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है। अभी तक फराह या उनके भाई साजिद खान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन खबरे हैं कि मेनका ने शुक्रवार के दिन मुंबई में आखिरी सांस ली है। बता दें, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। वह नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उन्हें क्या हुआ था इस बात की जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन जब फराह ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी तब ये जरूर बताया था कि उनकी मां कई सारी सर्जरीज करवाने के बाद अब घर लौट रही हैं।

वायरल हो रहा है फराह का सोशल मीडिया पोस्ट

फराह खान ने दो हफ्ते पहले ही मां के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हम सब अपनी मां को हल्के में लेते हैं..खासकर मैं! पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वह सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे बहादुर इंसान हैं.. सर्जरी होने के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक मां! आज अच्छा दिन है घर वापस आने के लिए। मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस स्ट्रॉन्ग बनोगे और मुझसे लड़ाई करोगे.. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।'

एक्ट्रेस थीं मेनका

मेनका, डेजी ईरानी (एक्ट्रेस) और हनी ईरानी (जावेद अख्तर की पहली पत्नी) की बहन हैं। उन्होंने फिल्म ‘बचपन’ (1963) में बतौर एक्ट्रेस काम किया था, जिसमें सलमान खान के पिता और पटकथा लेखक सलीम खान भी थे। बाद में उन्होंने फिल्म निर्माता कामरान से शादी कर ली थी। 'बिग बॉस 16' में साजिद ने बताया था कि उनके पिता कामरान खान, फिल्म में अपनी सारी जमा पूंजी गंवाने के बाद, नशे के आदि हो गए थे, जिसकी वजह से उनकी हेल्थ खराब होने लगी थी और फिर उनका निधन हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें