Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBigg Boss 16 Abdu Rozik Poses With Anant Ambani and Radhika Merchant Kim Kardashian Ambani Family Events Shubh Aashirwad

Anant Ambani -Radhika Merchant को आशीर्वाद देने पहुंचे छोटा भाईजान, किम के साथ किया पोज, Photos

  • अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधने में बंध गए. 13 जुलाई को पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचीं। इस समारोह में छोटा भाईजान भी पहुंचे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न आज भी जारी है। 12 जुलाई को दोनों की शादी हुई, 13 अप्रैल को अंबानी परिवार ने कपल को आशीर्वाद देने के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया। राधिका और अनंत के शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड और विदेश की कई तमाम हस्तियां शामिल हुईं। बिग बॉस 16 के घर का हिस्सा रह चुके अब्दू रोजिक भी नई जोड़ी के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे। अब्दू ने अपने इंस्टाग्राम पर समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

अब्दू रोजिक ने शेयर कीं तस्वीरें

अब्दू रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनंत राधिका के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। वहीं, अब्दू किम कर्दाशियां और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी पोज करते नजर आए। अब्दू ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मैं अनंत और राधिका को जीवन भरका प्यार, हंसी, शांति, खुशी और ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।

 

किम के साथ अब्दू ने किया पोज

अब्दू रोजिक पहली तस्वीर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में अब्दू किम के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं और तीसरी तस्वीर में अब्दू जैकलीन के साथ हैं। अब्दू की इन तस्वीरों को देख उनके फैंस को भी बेहद खुशी हो रही है। कमेंट्स में लोग अब्दू से उनकी दुल्हनिया के बारे में पूछ रहे हैं।

जल्द शादी के बंधन में बंधेगे अब्दू

बता दें, अब्दू रोजिक भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब्दू ने 10 मई को अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं। अब्दू की सगाई की खबर सुनकर उनके फैंस उत्साहित हो गए थे। अब फैंस को उनकी शादी का इंतजार है। बता दें, अब्दू अमीरा नाम की लड़की के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें