Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Box Office Collection Prediction Day 11 Kartik Aaryan Ajay Devgn

200 करोड़ के पार हुई 'भूल भुलैया 3', अजय देवगन की फिल्म को पछाड़ने में रह गया रत्ती भर दूरी का फासला

  • 'भूल भुलैया 3' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में रुहबाबा यानी कार्तिक आर्यन एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। दूसरी तरफ रेहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' भी 1 नवंबर को रिलीज हुई।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on

इस दिवाली एक नहीं बल्कि दो धमाकेदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। एक तरफ जहां अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 3' रिलीज हुई। वहीं, दूसरी तरफ रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को रिलीज हुई। रिलीज के साथ ही इन दिनों फिल्मों की आपस में तगड़ी टक्कर रही। ऐसे में अब दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए आज 11 दिन बीत गए हैं। वहीं, दूसरे सोमवार के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं किस फिल्म ने कितना कमाया और बॉक्स ऑफिस की रेस में कौन आगे निकलने वाती है।

200 सौ करोड़ के पार हुई 'भूल भुलैया 3'

'भूल भुलैया 3' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में रुहबाबा यानी कार्तिक आर्यन एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। इस हॉरर कॉमेडी में कार्तिक के साथ इस बार माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही हैं। इनके अलावा मूवी में मंजुलिका यानी विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे सितारे अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का दिल जीत रहे हैं। फिल्म' ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब इसके दूसरे सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'भूल भुलैया 3' ने 11वें दिन खबर लिखने तक 5.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 204.00 करोड़ रुपये हो गया है। कल तक से आंकड़ा और भी बेहतर हो सकता है।

11वें दिन अजय की फिल्म का टोटल कलेक्शन

'भूल भुलैया 3' के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से जबरदस्त टक्कर हुई। शुरुआत में 'सिंघम अगेन' की कमाई काफी शानदार रही, लेकिन अब ये थोड़ी ठंडी पड़ती नजर आ रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। ओपनिंग डे पर 'सिंघम अगेन' 43.5 करोड़ रुपये कमाकर 'भूल भुलैया 3' से काफी आगे रही। ऐसे में अब इस फिल्म के भी दूसरे सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ने 11वें दिन खबर लिखने तक 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 211.00 करोड़ रुपये हो गया है। कल तक से आंकड़ा और भी बेहतर हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें