Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbhool bhulaiyaa 3 vidya balan madhuri dixit dance face off ami je tomar kartik aryan release date of film

Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का होगा डांस फेस ऑफ? फिल्म पर आया लेटेस्ट अपडेट

भूल भुलैया 3 को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। इस बीच फिल्म को लेकर यह अपडेट आया है कि शायद फिल्म में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के बीच डांस फेस ऑफ देखने को मिल सकता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 12:18 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की बहुचर्चित हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 दर्शकों को एक बार फिर हंसाने और डराने लौट रही है। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर यह भी चर्चा चल रही है कि शायद फिल्म में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के बीच डांस फेस ऑफ देखने को मिल सकता है।

अमी जे तोमार में साथ नजर आएंगी माधुरी और विद्या?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के बीच यह डांस फेस ऑफ 'अमी जे तोमार' गाने पर देखने को मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म मेकर्स इन दो एक्ट्रेस के बीच डांस फेस ऑफ कराने का प्लान कर रहे हैं। भूषण कुमार और उनकी टीम विद्या बालन और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए जाने वाले 'अमी जे तोमार' गाने की एक नई प्रस्तुति पर काम कर रही है। अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक होता है, तो टीम इस डांस नंबर को आनेवाले महीने में शूट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

रिपोर्ट की मानें तो विद्या बालन का इस फिल्म में 'अमी जे तोमार' पर डांस करना तय है। वहीं, मेकर्स माधुरी दीक्षित का विद्या बालन के साथ डांस फेस ऑफ कराने पर चर्चा कर रहे हैं। इस पर अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा।

'भूल भुलैया 3' इस साल दिवाली के समय रिलीज हो सकती है। 'भूल भुलैया 2' में दर्शकों का दिल जीतने के बाद, कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' में भी लीड रोल में नजर आएंगे। बता दें, 'भूल भुलैया 2' में विद्या बालन नहीं थीं, लेकिन 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन भी वापसी करने जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें