Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhool Bhulaiyaa 3 Trailer Social Media Reaction Kartik Aaryan Vidya Balan people comparing it with singham again Trailer

‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, लोगों ने ‘सिंघम अगेन’ से की तुलना, बोले…

  • कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। वहीं फिल्म 1 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 02:34 PM
share Share

‘सिंघम अगेन’ के बाद अब हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का भी ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन, मंजुलिका बनीं विद्या बालन और माधुरी दीक्षित, रूह बाबा की प्रेमिका तृप्ति डिमरी की झलक दिखाई गई है। इसके अलावा, विजय राज और राजपाल यादव भी नजर आए हैं। आइए जानते हैं कि ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर देखने के बाद लोग ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर पर क्या बोल रहे हैं।

क्या बोल रही है पब्लिक?

कुछ लोगों को माधुरी दीक्षित का कैमिया मजेदार लग रहा है। कुछ लोग माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के बीच होने वाले डांस फेस ऑफ को देख उत्साहित हो गए हैं। कुछ कार्तिक आर्यन के कॉमिक टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर के सामने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर फीका लग रहा है।

ट्रोल हो रही हैं तृप्ति और विद्या

लोगों को ट्रेलर में विद्या बालन की एक्टिंग पसंद नहीं आ रही है। वे इसे ओवरएक्टिंग बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग तृप्ति डिमरी को ट्रोल कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि तृप्ति से ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में ठरकुल्ला बुलवाया गया और इस फिल्म में ठरकी। रोमांस करने के अलावा, तृप्ति का फिल्म में और कोई रोल नजर नहीं आ रहा है। यहां देखिए ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर।

बॉक्स ऑफिस क्लैश

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी 1 नवंबर के दिन ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। यानि 1 नवंबर के दिन बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन के बीच जबरदस्त क्लैश होने वाला है।

यहां देखिए लोगों के रिएक्शंस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें