Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhool Bhulaiyaa 3 OTT release Kartik Aaryan Vidya Balan Madhuri Dixit and Triptii Dimri to come on OTT Platform Netflix

सामने आई ‘भूल भुलैया 3’ की ओटीटी रिलीज डेट, जानें कब और कहां देख सकेंगे ये हॉरर कॉमेडी फिल्म

साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आइए आपको बताते हैं कि आप ये फिल्म कब और कहां देख सकते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की ओटीटी पर रिलीज होने की तारीख सामने आ गई है। दिलचस्प बात ये है कि कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की ये फिल्म इसी महीने ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। इस बात की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर कब आ रही है।

नेटफ्लिक्स का पोस्ट

नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘टुडुम: कार्तिक आर्यन के पास आपके लिए एक क्रिसमस सरप्राइज है! जल्द ही आ रहा है।’ वीडियो में कार्तिक आर्यन कैमरे की तरफ आते नजर आते हैं और फिर टकरा जाते हैं। इसके बाद टुडुम आवाज आती है और स्क्रीन पर ‘भूल भुलैया 3’ की ओटीटी रिलीज डेट लिखकर आती है।

ओटीटी रिलीज डेट

‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में 1 नवंबर के दिन ‘सिंघम अगेन’ के साथ रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में दस्तक देने के 57 दिन बाद अब ये फिल्म ओटीटी रिलीज होने जा रही है। कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर से स्ट्रीम करेगी।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘भूल भुलैया 3’ नेटफ्लिक्स पर सुपरहिट साबित हुई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 35.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 260.04 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने कुल 389.28 करोड़ रुपये की कमाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें