Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhool Bhulaiyaa 3 director Anees Bazmee revealed there are many more

तृप्ति-विद्या ही नहीं 'भूल भुलैया 3’ में होंगे कई और बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया खुलासा

भूल भुलैया 3 में तृप्ति डिमरी और विद्या बालन के नामों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसी चर्चा है कि माधुरी दीक्षित फिल्म में हो सकती हैं। अब अनीस बज्मी ने इस पर कहा कि कई और एक्टर्स से बातचीत चल रही है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

'भूल भुलैया 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर मुहूर्त शॉट की झलक दिखाई थी। पहले के दोनों पार्ट से यह बड़ा होने वाला है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन हैं। दोनों एक्ट्रेसेस के नामों का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। ऐसी भी चर्चा है कि माधुरी दीक्षित फिल्म में होंगी लेकिन अभी तक मेकर्स ने इसे कन्फर्म नहीं किया है। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी से माधुरी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कई और बड़े नाम भी होंगे। उनकी बातों से हिंट मिलता है कि फिल्म में और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट होने वाला है।

क्या माधुरी का नाम हो गया कन्फर्म?

हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में अनीस बज्मी ने कहा, 'जो कुछ भी होने वाला है हम घोषणा करेंगे। तृप्ति और विद्या की घोषणा हो चुकी है और भी बहुत कुछ बाकी है। कुछ पर साइन होना है और कुछ पर बातचीत अभी भी जारी है। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।'

पैर में लगे चोट पर बोले अनीस बज्मी

शूट के पहले दिन अनीस बज्मी को व्हील चेयर पर बैठे हुए देखा गया। उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ है। वह बताते हैं, 'मेरा एक पैर टूट गया है। मेरी सर्जरी के बाद बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने की योजना थी लेकिन यह संभव नहीं लग रहा था। लेकिन जब मैं शूटिंग कर रहा होता हूं तो दर्द कम होता है। मैंने इसे (व्हील चेयर) चलाना सीख लिया है इसलिए मैं सेट के चारों ओर घूमता हूं। हम मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं। जब मुझे कहीं चढ़ना या उतरना होता है तो मेरी मदद के लिए दो लोग होते हैं।'

'सेट पर पिकनिक जैसा माहौल'

अनीज बज्मी ने बताया कि उनके सेट पर पिकनिक जैसा माहौल होता है। वह कहते हैं, 'मेरी फिल्म का सेट ऐसा ही रहता है। मैं नहीं चाहता कि मेरे कलाकार स्ट्रेस में काम करें। ज्यादातर दिन में पैकअप के बाद डायरेक्टर यही सोचता रहता है कि शूट कैसा था इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं है। सभी कलाकार समय पर आराम से काम कर रहे हैं। मैं भाग्यशाली हूं।'

'भूल भुलैया 3' के बाद अनीस बज्मी की आने वाली फिल्म 'नो एंट्री 2' है। इसकी शूटिंग वह 2025 में शुरू करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें