Box Office: भूल भुलैया 3 ने छुआ 400 करोड़ का आंकड़ा, बनाने में आई थी बस इतने करोड़ की लागत
- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 को भारत की नहीं बल्कि अन्य देशों में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जानिए भारत और विदेशों में अभी तक कुल कितनी कमाई कर चुकी है यह फिल्म।
Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Collection: दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। यह फिल्म काफी पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है और अब लगातार मेकर्स को मालामाल कर रही है। माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और सौरभ मिश्रा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का भारत में ओपनिंग डे कलेक्शन ही 35 करोड़ रुपये रहा था। एक दिन में इस फिल्म का अभी तक का हाइएस्ट डॉमेस्टिक कलेक्शन 37 करोड़ रुपये का किया है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार की बात करें तो पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसने 158 करोड़ 25 लाख रुपये कमालकर अपनी लागत निकाल ली। मालूम हो कि भूल भुलैया 3 का कुल बजट 150 करोड़ रुपये था जो इस फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में रिकवर कर लिया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 58 करोड़ रुपये कमाए जो कि इसका कोर प्रॉफिट था। तीसरे हफ्ते में भूल भुलैया 3 ने 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया और बीते सोमवार तक इसकी कुल कमाई 250 करोड़ रुपये के करीब हो चुकी है।
भूल भुलैया 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना?
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने चौथे वीकेंड में 8 करोड़ 98 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन ग्लोबली किया है। भारतीय और ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो 24वें दिन तक भूल भुलैया 3 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 405 करोड़ 41 लाख रुपये कमा चुकी है। कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा - द रूल' की रिलीज से पहले अभी भूल भुलैया 3 कम से कम 10 करोड़ रुपये की कमाई और कर लेगी। मेकर्स के लिए अनीस बज्मी की यह फिल्म फायदे का सौदा साबित हुई है।
जानिए भूल भुलैया 3 की कमाई के कुल आंकड़े
भारत में नेट कलेक्शन- 268.20 करोड़
भारत में ग्रॉस कलेक्शन- 316.47 करोड़
कुल ओवरसीज कलेक्शन- 88.94 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 405.41 करोड़
(कमाई के आंकड़े सैकनिल्क और कोईमोई डॉट कॉम से लिए गए हैं।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।