Day 7: 'मंजुलिका' ने बॉक्स ऑफिस को किया अपने वश में, 8वें दिन कर डाली इतने करोड़ की कमाई
- अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' को दिवाली पर रिलीज का भरपूर फायदा मिला। लेकिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से जबरदस्त टक्कर हुई। दोनों ही फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुईं।
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 3' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 नवंबर को दस्तक दी थी। फिल्म में रुहबाबा यानी कार्तिक आर्यन एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। इस हॉरर कॉमेडी में कार्तिक के साथ इस बार माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही हैं। इनके अलावा मूवी में मंजुलिका यानी विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे सितारे अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का दिल जीत रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। 'भूल भुलैया 3' को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब 'भूल भुलैया 3' के शुक्रवार के दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि अब तक फिल्म ने कितना कमाया।
बॉक्स ऑफिस पर जारी है तूफान
अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' को दिवाली पर रिलीज का भरपूर फायदा मिला। लेकिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से जबरदस्त टक्कर हुई। दोनों ही फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। हालांकि, शुरुआती दिनों में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जोर दिखाया, लेकिन अब 'भूल भुलैया 3' का दबदबा देखने को मिल रहा है। 'भूल भुलैया 3' ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब इसके आठवें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'भूल भुलैया 3' ने गुरुवार को 9.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 167.25 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी। वहीं, 'सिंघम अगेन' ने शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
डे वाइज देखें 'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 डे - 35.5 करोड़
2 डे- 37 करोड़
3 डे- 33.5 करोड़
4 डे- 18 करोड़
5 डे- 14 करोड़
6 डे- 10.75 करोड़
7 डे- 9.5 करोड़
8 डे- 9.00 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 167.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।