सिंघम अगेन या भूल भुलैया-3, कमाई के मामले में कौन है आगे? जानें सोमवार के कलेक्शन का आंकड़ा
- Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार के दिन ‘सिंघम अगेन’ ने ‘भूल भुलैया 3’ से ज्यादा कमाई की है। यहां देखिए दोनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 3’ से आगे रही। दरअसल, शुक्रवार के दिन अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के साथ कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी रिलीज हुई थी। वैसे तो दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स ने मिले-जुले रिव्यूज दिए थे, लेकिन जब से दोनों फिल्में रिलीज हुई हैं तब से ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया 3’ से आगे चल रही है। चौथे दिन भी ऐसा ही हुआ।
सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं ‘भूल भुलैया 3’ ने 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे और तीसरे दिन ‘सिंघम अगेन’ ने क्रमश: 42.5 और 35.75 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं ‘भूल भुलैया 3’ ने दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 33.5 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन की बात करें तो Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार के दिन ‘भूल भुलैया 3’ ने 15.88 करोड़ रुपये और ‘सिंघम अगेन’ ने 16.24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
‘भूल भुलैया 3’ के चार दिन का कलेक्शन
डे 1 [शुक्रवार] - 35.5 करोड़ रुपये
डे 2 [शनिवार] - 37 करोड़ रुपये
डे 3 [रविवार] - 33.5 करोड़ रुपये
डे 4 [सोमवार] - 15.88 करोड़ रुपये
कुल- 121.88 करोड़ रुपये
‘सिंघम अगेन’ की रिपोर्ट
डे 1 [शुक्रवार] - 43.5 करोड़ रुपये
डे 2 [शनिवार] - 42.5 करोड़ रुपये
डे 3 [रविवार] - 35.75 करोड़ रुपये
डे 4 [सोमवार] - 16.24 करोड़ रुपये
कुल - 137.99 करोड़ रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।