Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 23 Kartik Aaryan Vidya Balan Triptii Dimri Starrer Movie Singham Again

Day 23: वीकेंड में फिर 'मंजुलिका' के कब्जे में हुआ बॉक्स ऑफिस, शनिवार को आया कमाई में उछाल

  • 'भूल भुलैया 3' में इस बार बॉलीवुड की धकधक क्वीन माधुरी दीक्षित की एंट्री हुई है। फिल्म में माधुरी 'मंजुलिका' की बहन 'अंजुलिका' बन कर आई हैं। इनके अलावा मूवी में राजपाल यादव की कॉमेडी ने सभी का दिल जीत लिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 09:49 AM
share Share

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 3' को दर्शकों का खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म में रूह बाबा के किरदार में कार्तिक आर्यन एक बार फिर से छा गए हैं। मूवी में कार्तिक के अलावा इस बार बॉलीवुड की धकधक क्वीन माधुरी दीक्षित ने भी एंट्री की है। फिल्म में माधुरी 'मंजुलिका' की बहन 'अंजुलिका' बन कर आई हैं। इनके अलावा मूवी में राजपाल यादव की कॉमेडी ने सभी का दिल जीत लिया। मूवी में कार्तिक संग तृप्ति डिमरी की जोड़ी भी पसंद की जा रही है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। आज इसे रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं। इसके बावजूद इसका जलवा आज भी कायम है। ऐसे में अब इसके चौथे शनिवार के दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि अब तक फिल्म ने कितना कमाया।

वीकेंड में फिर जाग उठी 'मंजुलिका'

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' के साथ यानी 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' भी थिएटर में रिलीज हुई थी। ऐसे में जाहिर है कि इन दोनों बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। हालांकि, शुरुआती दिनों में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, लेकिन अब कलेक्शन के मामले में कार्तिक आगे चल रहे हैं। कलेक्शन पर नजर डालें तो 'भूल भुलैया 3' ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब इसके 23वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'भूल भुलैया 3' ने चौथे शनिवार को 2.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 243.60 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, 'सिंघम अगेन' ने शनिवार को 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

डे वाइज देखें 'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

1 डे - 35.5 करोड़

2 डे- 37 करोड़

3 डे- 33.5 करोड़

4 डे- 18 करोड़

5 डे- 14 करोड़

6 डे- 10.75 करोड़

7 डे- 9.5 करोड़

8 डे- 9.25 करोड़

9 डे- 15.5 करोड़

10 डे- 16 करोड़

11 डे- 5 करोड़

12 डे- 4.25 करोड़

13 डे- 3.85 करोड़

14 डे- 4.15 करोड़

15 डे- 4.15 करोड़

16 डे- 5 करोड़

17 डे- 6 करोड़

18 डे- 1.85 करोड़

19 डे- 2.25 करोड़

20 डे- 2.5 करोड़

21 डे- 1.6 करोड़

22 डे- 1.4 करोड़

23 डे-2.60 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 243.60 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें