मनोज बाजपेयी ने 'भैया जी' में खुद किए हैं सभी एक्शन सीन, जानिए कहां से लाए ऐसा देसी स्वैग
- Bhaiyya Ji: मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के बारे में बता करते हुए मनोज ने बताया कि उन्होंने फिल्म के सभी एक्शन सीन खुद किए हैं।
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' के लिए उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा से प्रेरणा ली है। सुपरहिट फिल्म 'सिर्फ एक ही बंदा काफी है' बना चुके डायरेक्टर अपूर्व सिंह कर्कि ने यह फिल्म बनाई है जिसका मनोज के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो कॉमर्शियल फिल्में और उस वक्त के बड़े स्टार्स को देखते हुए बड़े हुए हैं। मनोज ने कहा कि वो सभी स्टार्स उनकी इन्सपिरेशन थे। चाहे वो शत्रु जी हों, विनोद खन्ना जी हों, अमित जी या जीतेंद्र साहब हों।
मनोज ने इनसे लिया है इन्सपिरेशन
मनोज बाजपेयी ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, "यह चीजें सबकॉन्शियसली हुईं। मैं जानता था कि मुझे अट्रैक्टिव दिखने के लिए कुछ चीजें करनी पड़ेंगी। ताकि भैया जी का किरदार सभी को अच्छा लगे।" बिग बी के बारे में मनोज ने कहा कि वो उनसे प्रेरित हुए बिना कोई कैसे रह सकता है। ऑडियंस भी उनकी तरफ देखती है। इसीलिए मैंने भी भैया जी का किरदार निभाने के लिए उनसे इन्सपिरेशन ली है।" मनोज ने कहा कि बचपन में जब भी वो मेनस्ट्रीम एक्शन फिल्में देखते थे तो खुद को हीरो जैसा फील करते थे।
पसंद है खुद को 'देसी स्टार' कहलाना
मनोज बाजपेयी ने बताया कि कॉमर्शियल फिल्मों का हम पर यही असर पड़ता है। हम जोश से लबरेज हो जाते हैं। वो ऊर्जा महसूस होती है। हर कोई जब थिएटरस से निकलता था तो हीरो जैसा महसूस करता था। अच्छी कॉमर्शियल फिल्मों का यही पर्पस होता है। मनोज ने कहा कि जब बात सुपरस्टार और एक्शन स्टार जैसे लेबल्स की आती है तो वो खुद को 'देसी एक्टर' कहलाना पसंद करते हैं। मनोज बाजपेयी ने कहा, "मैं जाहिर तौर पर एक देसी एक्टर हूं... मुझे हमारा कल्चर, गांव और मिट्टी से जुड़ी कहानियां पसंद हैं।"
मनोज बाजपेयी ने खुद किए है सभी स्टंट
मनोज बाजपेयी ने कहा कि हमारी फिल्मों की हीरोज को ऐसा ही दिखना चाहिए, ना कि पश्चिमी फिल्मों के हीरो की तरह। हमें अच्छी कहानियों के साथ अच्छी फिल्मों की जरूरत है जिनकी जड़ें हमारी संस्कृति में हों। 'भैया जी' एक्टर मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है। मनोज बाजपेयी ने फिल्म की शूटिंग के बारे में बताया, "यह फिल्म शूटिंग के लिहाज से बहुत मुश्किल रही है क्योंकि ज्यादातर एक्शन सीन मैंने खुद किए हैं।" फेफसी विजयन जो कि तमिल इंडस्ट्री के लीजेंड हैं, वो चाहते थे कि मनोज सभी एक्शन सीन खुद करें।
फेफसी इस बात को लेकर जरा भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते थे। मनोज बाजपेयी ने कहा कि वो खुश हैं कि उन्हें पुश किया गया और अब स्क्रीन पर सब कुछ बहुत कमाल का लग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।