Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhaiyya Ji Box Office Collection Day 3 Manoj Bajpayee Film Sunday Collection Report

Bhaiyya Ji Box Office Day 3: पहले वीकेंड 'भैया जी' की दबंगई का दिखा कितना असर, जानें- तीन दिनों का टोटल

  • मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' उनकी 100वीं फिल्म है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों के ठीक ठाक रिव्यू मिले हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व कार्की सिंह ने किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 May 2024 05:48 AM
share Share
Follow Us on

Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड के दमदार कलाकार मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भैया जी' को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। मूवी में 'भैया जी' बनकर मनोज ने जो दबंगई दिखाई है उसका असर बॉक्स ऑफिस पर भले ही कम नजर आ रहा है, लेकिन मजाल है कि कोई उनकी एक्टिंग पर सवाल उठा सके। इसी बीच अब 'भैया जी' के तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए देखते हैं कि वीकेंड में 'भैया जी' की रफ्तार तेज हुई या धीमी?

पहले वीकेंड क्या रहा 'भैया जी' का हाल?

मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' उनकी 100वीं फिल्म है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों के ठीक ठाक रिव्यू मिले हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व कार्की सिंह ने किया है। वहीं, मनोज बाजपेयी की पत्नी उनकी पत्नी इस फिल्म की प्रोड्यूस हैं। फिल्म ने भले ही ओपनिंग बहुत ही बहुत स्लो की हो, लेकिन अब इसकी रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में अब 'भैया जी' के पहले वीकेंड यानी रविवार की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार,  मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' ने तीसरे दिन पर अभी तक 1.90 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब फिल्म का कुल टोटल 5.00 करोड़ रुपये हो गया हैं। फाइनल रिपोर्ट के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद है कि कमाई में कुछ अंतर देखने को मिले।

डे वाइज देखें 'भैया जी' का कलेक्शन

डे 1- 1.35 करोड़ रुपये

डे 2- 1.75 करोड़ रुपये

डे 3- 1.90 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

कुल कमाई- 5.00 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

भैया जी की कास्ट  

अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित 'भैया जी' में मनोज बाजपेयी के अलावा जोया हुसैन, सुविंदर विक्की, जतिन गोस्‍वामी, विपिन शर्मा, रमा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें इसमें एक मनोज अपने अंदर एक बदले की भावना लेकर जीते हैं। वो अपने भाई के कत्ल के बाद हत्यारों से बदला लेने के लिए अपने पुराने रूप में आ जाता है, जब वह अपनी लाइफ में दबंग हुआ करता था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें