Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbhagya lakshmi trisha sarda who played krishna in nitesh tiwari ramayana starring ranbir kapoor as ram pallavi as sita

रणबीर कपूर की 'रामायण' में नजर आएगी 'भाग्य लक्ष्मी' की ये चाइल्ड आर्टिस्ट, सीता का निभाएगी किरदार

नितेश तिवारी की रामायण में फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट त्रिशा नजर आएंगी। सोनी टीवी के सीरियल 'यशोमती मैया के नंदलाला' में श्री कृष्णा की भुमिका में नजर आईं थीं। वहीं, 'बाल शिव' सीरियल में त्रिशा ने देवी कात्यायनी का किरदार निभाया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 April 2024 09:55 PM
share Share
Follow Us on

अप्रैल की शुरुआत के साथ ही नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग भी स्टार्ट हो गई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं, सीता का रोल निभाएंगी साउथ की एक्ट्रेस पल्लवी। फिल्म को लेकर एक के बाद एक कई जानकारी सामने आ रही हैं। अब खुलासा हो गया है कि फिल्म में सीता के बचपन का रोल किस चाइल्ड एक्ट्रेस द्वारा निभाया जाएगा।

नितेश तिवारी की रामायण में त्रिशा को मिला रोल

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी की चाइल्ड आर्टिस्ट त्रिशा शारदा भी नितेश तिवारी की फिल्म में नजर आएंगी। त्रिशा फिल्म में माता सीता के बचपन का रोल निभाएंगी। हालांकि, अभी फिल्म में त्रिशा के किरदार की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

श्री कृष्णा का रोल निभा चुकी हैं त्रिशा

त्रिशा शारदा टीवी दुनिया की जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। त्रिशा ने सोनी टीवी के सीरियल 'यशोमती मैया के नंदलाला' में श्री कृष्णा की भुमिका में नजर आईं थीं। वहीं, 'बाल शिव' सीरियल में त्रिशा ने देवी कात्यायनी का किरदार निभाया था। अब त्रिशा के फैंस उन्हें रामायण में सीता का किरदार निभाता देख खुश होने वाले हैं।

बता दें, 27 अप्रैल को रामायण के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं जिसमें पल्लवी सीता और रणबीर राम के किरदार में नजर आ रहे थे। जो तस्वीरें लीक हुईं थीं उसमें रणबीर को मरहून और पर्पल रंग का आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, रणबीर को गले में सोने का हार और बाजुबंध पहना है। पल्लवी इन तस्वीरों में पर्पल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

रामायण में नजर आएंगे ये एक्टर्स

बता दें, अप्रैल की शुरुआत में 'रामायण' के सेट्स से एक्टर अरुण गोविल और एक्ट्रेस लारा दत्ता की तस्वीरें लीक हुई थीं. अरुण को इसमें राजा दशरथ के लुक में देखा गया था। वहीं, इस फिल्म में लारा दत्ता कैकयी का रोल निभाएंगी। . केजीएफ स्टार यश इसमें रावण का रोल निभाते दिखेंगे. खबरों की मानी जाए तो फिल्म में बॉबी देओल, सनी देओल, विजय सेतुपति जैसे सितारे भी नजर आ सकते हैं.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें