Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBahubali Director SS Rajamouli Said I like Ravan more than Lord Ram In Modern Masters

मुझे राम से ज्यादा रावण पसंद ..., एसएस राजामौली ने क्यों कही ये बात, बोले- हमें बचपन से ही पढ़ाया जाता है कि....

  • नेटफ्लिक्स ने राजामौली पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियों में बने हैं। उन पर बनीं इस डॉक्यूमेंट्री का नाम 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

SS Rajamouliबाहुबली फिल्म से पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले निर्देशक एसएस राजामौली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बाहुबली के बाद राजामौली की फिल्म आआआर ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। ऐसे में अब नेटफ्लिक्स ने राजामौली पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियों में बने हैं। उन पर बनीं इस डॉक्यूमेंट्री का नाम 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' है। इस डॉक्यूमेंट्री के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अब एक इंटरव्यू में राजामौली ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से वो चर्चा में में आ गए हैं।

मुझे राम से ज्यादा रावण पसंद... राजामौली

निर्देशक एसएस राजामौली ने हाल ही में मशहूर पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजामौली ने राम से ज्यादा रावण को पसंद करने की बात कही। राजामौली ने कहा, ‘हमने छोटे बच्चों के रूप में सीखा कि कौरव बुरे हैं और पांडव अच्छे हैं। इसी तरह किताबों में हमने से भी पढ़ा कि रावण बुरा है, राम अच्छे हैं। लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप इसके बारे में और अधिक पढ़ते हैं, तो पता चलता है कि इसे समझना इतना आसान नहीं है। मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद है। वह एक शानदार किरदार है। वो काफी जटिल है। मैं अपने खलनायकों यानी विलेन को और भी ज्यादा ताकतवर देखना चाहता हूं। उन्हें हराना बहुत मुश्किल काम होना चाहिए।’

फैंस को पसंद आई 'मॉडर्न मास्टर्स' डॉक्यूमेंट्री

राजामौली पर बन रही बनीं डॉक्यूमेंट्री 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' में उनके अब तक के फिल्मी सफर को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया कि कैसे उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए पूरी दुनिया में नाम कमाया। इस डॉक्यूमेंट्री को राघव खन्ना ने बनाया है.। उन्होंने राजामौली के अलग-अलग इंटरव्यू क्लिप्स को एक माला पिरोकर इसे एक बेहतरीन कहानी के तौर पर पेश किया है। इस राजामौली की इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा उनकी फैमिली के अलावा साउथ एक्टर प्रभास, राम चरण, जूनियर एनटीआर और राणा दग्गुबाती भी हैं। इसमें करण जौहर और अवतार बनाने वाले जेम्स कैमरून भी नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें