Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBahubali 3 is happening with prabhas says director ss rajamouli read

डायरेक्टर एसएस राजामौली प्रभास के साथ बना रहे हैं बाहुबली 3, फैंस को सता रहा है ये डर

  • एसएस राजामौली को सोशल मीडिया यूजर्स ने बाहुबली 3 नहीं बनाने की सलाह दी है। इसके पीछे का कारण हैरान कर देगा।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on

प्रभास स्टारर बाहुबली एक ग्रैंड प्रोजेक्ट है। एसएस राजमौली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक मास्टर पीस है जिसे दोबारा नहीं बनाया जा सकता है। लेकिन अब खुद डायरेक्टर ने बाहुबली 3 को लेकर ऐसी बात कह दी है जो फिल्म के फैंस को खुश कर देगी। डायरेक्टर बाहुबली 3 बनाने पर विचार रहे हैं। तीसरे भाग में महेंद्र बाहुबली और अवंतिका की कहानी को आगे दिखाया जा सकता है। इस फिल्म के पहले दोनों भागों से ज्यादा ग्रैंड होने की संभावना है।

बाहुबली 3

साल 2015 में बाहुबली: द बिगिनिंग और 2017 बाहुबली: द कांक्लुजन बनाने वाले एसएस राजामौली अपने शानदार काम के लिए जाने जाते हैं। अब हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में तीसरे भाग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘बाहुबली 3 जरूर बनेगी। शुरुआत में मैंने RRR के बाद बाहुबली 3 करने की प्लानिंग की थी। प्रभास के साथ चर्चा चल रही है।’ डायरेक्टर के बयान से कन्फर्म है कि इस बार बाहुबली 3 धमाकेदार होने वाली है। लेकिन फैंस को एक बड़ा डर सता रहा है।

bahubali

फैंस का डर

बाहुबली 3 पर डायरेक्टर के बयान के बाद फैंस खुश हैं। लेकिन सभी जानते हैं कि एसएस राजामौली अपने एक प्रोजेक्ट को बनाने में कम से कम दो सालों का वक्त लेते हैं। ऐसे में बाहुबली तो अपने आप में ग्रैंड प्रोजेक्ट है। कहानी को आगे दिखाना है। अब अगर इसका तीसरा पार्ट बनेगा तो तीन सालों तक का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने डायरेक्टर से बाहुबली 3 को नहीं बनाने की सलाह दी है। लेकिन अगर बाहुबली 3 बनती है तो महेंद्र बाहुबली की टक्कर भल्लालदेव की छुपी हुई संतान से होगी या मेकर्स कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट ले कर आएंगे। ये देखने में मज़ा आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें