Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBadshah Touch Arijit Singh Feet On Stage During Concert Watch Video

बादशाह ने कॉन्सर्ट के दौरान सबके सामने स्टेज पर छुए अरिजीत सिंह के पैर, जानें फिर सिंगर ने क्या किया

बादशाह ने अरिजीत सिंह के साथ हाल ही में कोलैब्रेशन किया जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कॉन्सर्ट के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमे से एक है बादशाह और अरिजीत का।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 April 2024 01:51 PM
share Share
Follow Us on

अरिजीत सिंह ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं। अरिजीत की सिंगिंग के फैंस ना सिर्फ आम लोग हैं बल्कि कई सेलेब्स भी। अरिजीत को लाइव सुनने का मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता। अब अरिजीत का बादशाह के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बादशाह, अरिजीत के पैर छू रहे हैं और इस दौरान का दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानें आखिर क्यों बादशाह ने ऐसा किया और इस पर अरिजीत का क्या रिएक्शन था।

बादशाह ने अरिजीत के पैर छुए

वीडियो में आप देखेंगे कि अरिजीत स्टेज पर होते हैं और बादशाह स्टेज पर आते हैं और बड़े होने के बावजूद उनके पैर छूकर उन्हें गले लगाते हैं। इसके बाद दोनों साथ में गाना गाते हैं। दोनों के इस मोमेंट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं सभी बादशाह की तारीफ कर रहे हैं कि वह बड़े हैं अरिजीत से, लेकिन फिर भी वह उनकी रिस्पेक्ट करते हैं। किसी ने लिखा बादशाह के लिए रिस्पेक्ट बढ़ गई है।

 

अरिजीत के साथ कोलैब्रेशन को लेकर बोले

अरिजीत के साथ कोलैब्रेशन को लेकर बादशाह ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत एक्साइटेड था अरिजीत सिंह के साथ काम करने को लेकर क्योंकि मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। उन सबसे ज्यादा मैं बस उनकी कंपनी के साथ से ही खुश था और कई चीजें उनसे सीखी क्योंकि वह मेरे जैसे हैं।'

बादशाह ने आगे कहा, 'मैंने कम्पोज किया और गाने के लिरिक्स लिखकर उन्हें भेज दिए। जब वह मेरे पास पास आया तो एक अलग गाना था। अपने कॉम्पोजिशन को उनकी आवाज में सुनकर मैं रोने लग गया था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें