Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBadshah Reveal When He Says To Dharma Production If You Want Saturday Saturday Song you come to Chandigarh

जब करण जौहर की फिल्म में गाने के लिए बादशाह ने रखी थी अपनी शर्त, कहा था- गाना चाहिए तो आओ चंडीगढ़

सिंगर बादशाह ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्मों में कई गाने गाए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक फिल्म में गाने के लिए बादशाह ने अपनी एक शर्त रखी थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 02:34 PM
share Share

रैपर और सिंगर बादशाह ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं। ना सिर्फ पंजाबी बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं। अब बादशाह ने बताया कि वह काम मांगने पर विश्वास नहीं करते हैं। उनका कहना है कि जिसके पास टैलेंट होता है वो छा ही जाते हैं। उन्होंने इस दौरान करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया है। उन्होंने करण की फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया के गाने सैटरडे-सैटरडे को लेकर बात की।

काम ऐसा करो कि किसी के पास ना जाना पड़े

बादशाह ने लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा, 'आप काम ऐसा करो कि आपको मौके के लिए किसी के पास ना जाना पड़े। जो भी आपके पास है सब काम पर लगा दो।' इसके बाद वह धर्मा के साथ अपने एक्सपीरियंस को लेकर बताया कि वरुण धवन और फिल्म के डायरेक्टर शशांक खैतान ने चंडीगढ़ के क्लब में सैटरडे-सैटरडे गाना सुना था और फिर इसे अपनी फिल्म में इस्तेमाल करने का सोचा। इतना ही नहीं बादशाह को अप्रोच करने से पहले वह अपना वर्जन बनाना चाहते थे।

बादशाह ने टीम को चंडीगढ़ बुलाया

बादशाह ने आगे कहा, 'धर्मा से किसी ने मुझे कॉल किया और कहा कि वो गाना चाहते हैं मुझसे। मैंने कहा कूल...मैं तैयार हूं। उन्होंने कहा ओके तो आप मुंबई आ जाओ। मैंने कहा सुनो अगर तुम्हें चाहिए तो तुम चंडीगढ़ आओ। वो लोग फिर चंडीगढ़ आए। हां बाद में फिर मैं भी मुंबई गया।'

इसी इंटरव्यू के दौरान बादशाह ने बताया कि करण ने उन्हें लस्ट स्टोरीज और गुड न्यूज में एक्टिंग का भी ऑफर दिया। लेकिन बाद में उसे विकी कौशल और दिलजीत दोसांझ ने किया। वहीं बादशाह ने धर्मा की फिल्में ऐ दिल है मुश्किल, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, गुड न्यूज में गाने दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें