Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBadshah and Hania Aamir Dating Rumours Pakistani Actress Reacts says we became friends social media message exchange

Badshah को डेट कर रही हैं Hania Aamir? पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताया सच, बोलीं- मैं शादीशुदा...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और बादशाह की डेटिंग की अफवाहें अक्सर सुनने में आती हैं। अब हानिया आमिर ने अपने और बादशाह के रिश्ते का सच बताया है। आइए जानते हैं क्या बोलीं हानिया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 11:43 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय रैपर-सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर अक्सर ऐसी अफवाहें उड़ती रहती हैं कि दोनों को एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इन अफवाहों को तब ज्यादा बल मिला था जब हानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बादशाह के साथ तस्वीर शेयर की थी। अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने और रैपर बादशाह के रिश्ते की सच्चाई बताई है।

बादशाह के गाने से ऑब्सेस्ड हैं हानिया आमिर

बीबीसी एसिया नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में हानिया आमिर से पूछा गया कि वो आजकल किस गाने को लेकर ऑब्सेस्ड हैं। इस सवाल के जवाब में हानिया ने बादशाह, हितेन और करण औजला के गाने 'गॉड डैम' का नाम लिया। हानिया के जवाब पर होस्ट ने कहा कि ऐसा जवाब देकर और अटकलों को हवा दे रही हैं।

हानिया ने डेटिंग को बताया अफवाह

इसपर हानिया हंसीं और बोलीं, "नहीं, ये एक अच्छा गाना है। मैं कभी-कभी सोचती हूं कि मेरी एकमात्र समस्या यह है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। अगर मैं होती, तो इनमें से कई अफवाहों से दूर होती।"

 

क्या बोलीं हानिया

हानिया और बादशाह को लेकर चर्चाएं तब तेज हुई थीं जब बादशाह हानिया से मिलने दुबई पहुंचे थे। हानिया ने उस मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। हालांकि, हानिया ने बताया कि बादशाह और वो काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि उनकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।

सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती

हानिया ने बताया कि बादशान ने उनकी एक रील पर कमेंट किया था। उसके बाद दोनों के बीच मैसेज एक्सेंच हुए और बहुत ही कम वक्त में वो बहुत अच्छे दोस्त बन गए। हानिया ने कहा कि वो बहुत ही अच्छे और सिंपल व्यक्ति हैं। हानिया ने कहा किअगर मैं जीवन मे लो फील कर रही होती हूं या मैं बहुत ज्यादा पोस्ट नहीं कर रही होती हूं तो वो मुझसे पूछते हैं कि मुझे क्या हुआ।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें