Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2 Akshay Kumar and Tiger Shroff Magic Goes On

BMCM Day 2 Collection: फुल ऑन एक्शन में अक्षय-टाइगर की फिल्म, बस यहां खा गई 'मैदान' से मात

  • Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बहुत शानदार रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। लेकिन दूसरे दिन का क्या हुआ?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 April 2024 06:21 AM
share Share
Follow Us on

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। गुरुवार के दिन इस फिल्म को रिलीज करने का मेकर्स का फैसला काम कर गया और पहले ही दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 15 करोड़ 65 लाख रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म को हिंदी वर्जन से सबसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसके बाद फिर तमिल, तेलुगू, मलयालम और फिर कन्नड़ वर्जन से भी फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है।

BMCM का दूसे दिन का कलेक्शन कैसा रहा?

अक्षय और टाइगर की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई। ईद के दिन इतनी जोरदार शुरुआत जाहिर तौर पर फिल्म को अपनी लागत निकालने में मदद करेगी लेकिन क्या दूसरे दिन भी फिल्म उसी जादुई आंकड़े को रिपीट कर पाई? फिल्मी बीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म 15 से 30 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है। Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म शुक्रवार शाम तक एडवांस बुकिंक के जरिए 7 करोड़ रुपये के लगभग कमाई कर चुकी थी। अगर फिल्मी बीट के बताए आंकड़े को सही मानें तो दूसरे दिन तक फिल्म BMCM की कुल कमाई 30 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच जाएगी।

मुश्किल है 'बड़े मियां छोटे मियां' की डगर

हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाने तक थोड़ा इंतजार करना सही होगा। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई जाहिर तौर पर 'मैदान' से ज्यादा रही है लेकिन यहां इस बात को समझना भी जरूरी है कि इस फिल्म का बजट भी अजय देगवन की फिल्म से कहीं ज्यादा है। जहां 'मैदान' सिर्फ 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी है वहीं BMCM का बजट उसका 3 गुना (300 करोड़ रुपये) है। यानि इसे प्रॉफिट जोन में आने के लिए उसी हिसाब से ज्यादा कमाई करनी होगी।

यहां 'मैदान' से मात खा गई टाइगर की फिल्म?

फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है, जो कि 'मैदान' से थोड़ी कम है। मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस फिल्म का साल 1998 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर फिल्म से कोई लेना देना नहीं है। तो बिना पूरी जानकारी के जो लोग इस फिल्म को उस फिल्म का सीक्वल समझकर देखने जा रहे हैं उन्हें निराशा हाथ लगेगी। जहां तक एक्शन और एंटरटेनमेंट का सवाल है तो उस मामले में मेकर्स ने कोई कमी नहीं रखी है। अगर एक्शन फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें