BMCM Box Office Day 11: 'मैदान' के आगे 'बड़े मियां छोटे मियां' ने टेके घुटने, वीकेंड की रेस में रह गई पीछे
- बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा अलाया एफ, मानुषी छिल्लर, पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं। ये एक फुल एंटरटेनिंग मूवी है।
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 11: डायरेक्टर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी एक्टर-थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ईद का भरपूर फायदा मिला था। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने भी खूब धमाल मचाया। दोनों ही अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दर्शकों को एक ही फिल्म में दोनों को देखना काफी दिलचस्प रहा। अक्षय और टाइगर पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब 'बड़े मियां छोटे मियां' के 11वें दिन के शुरुआती कलेक्शन सामने आ चुके हैं। आइए देखते हैं फिल्म ने अब तक कितना कमाया?
वीकेंड की रेस में 'बड़े मियां छोटे मियां' से आगे निकली 'मैदान'
डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ हिंदी सिनेमा में कमबैक किया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। पिछले कुछ दिनों में फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दूसरी तरफ अजय देवगन की 'मैदान' अक्षय की फिल्म से काफी पीछे चल रही थी, जिसने अब वीकेंड में इसे पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, ओवरऑल 'बड़े मियां छोटे मियां' अभी भी आगे चल रही है, लेकिन वीकेंड में अजय की फिल्म ने ज्यादा कमाया। 'बड़े मियां छोटे मियां' ने ओपनिंग डे पर 15.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, अब रविवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई 55.55 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि फिल्म के फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे। वहीं, 'मैदान' ने रविवार को 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
डे वाइज देखें 'बड़े मियां छोटे मियां' का कलेक्शन
पहला दिन: 15.65 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 7.6 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 8.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 9.05 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 2.5 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 2.4 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 2.55 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 1.65 करोड़ रुपये
नौवां दिन: 1.4 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 1.75 करोड़ रुपये
11वें दिन: 2.50 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 55.55 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।