Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBadass Ravi Kumar Review Himesh Reshammiya Total Cringefest non logical diamon hiest will leave you in split

Review: ‘Badass Ravi Kumar’ का लॉजिक से नहीं कोई नाता, कैसी है हिमेश रेशमिया की फिल्म?

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडऐस रविकुमार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अगर आप ये फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार फिल्म का रिव्यू जरूर पढ़ें। फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ हिमेश ने फिल्म में एक्टिंग भी की है।

Harshita Pandey हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
Review: ‘Badass Ravi Kumar’ का लॉजिक से नहीं कोई नाता, कैसी है हिमेश रेशमिया की फिल्म?

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडऐस रवि कुमार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये पहली बार नहीं है जब सिंगर हिमेश रेशमिया फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं। इससे पहले भी वो एक्टिंग कर चुके हैं। हालांकि, हिमेश की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाईं। अब हिमेश की फिल्म बैडऐस रविकुमार रिलीज हुई है। इस फिल्म को अगर आप देखने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इसका रिव्यू जरूर पढ़ रहे हैं। अगर आप ये फिल्म देखने जा रहे हैं तो फिल्म में लॉजिक खोजने की कोशिश आपको नहीं करनी है।

फिल्म की नहीं है कोई कहानी

फिल्म में कोई कहानी नहीं है। हिमेश ने वो किया जो हिमेश को पसंद है। फिल्म में कोई लॉजिक नहीं है। हिमेश एक सीन में एक घाटी से कूंदेंगे फिर 15 मिनट के सीक्वेंस के लिए जिसमें वो सनी लियोनी के साथ लगातार 5 गानों में नजर आएंगे। वहीं, हिमेश की जेब में सिगरेट का पैकेट तो आप देखेंगे, लेकिन वो सिगरेट पीते नहीं हैं। फिल्म में इसके पीछे की कहानी भी आपको देखने को मिलेगी। 

कीर्ति कुल्हारी की नहीं कोई खास भूमिका

फिल्म में एक सीक्वेंस आएगा जहां हीरों की चोरी होगी। वो देखकर ऑडियंस अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई ऐसी भी चीज है जो बैडऐस रविकुमार नहीं कर सकते हैं। फिल्म में आपको कीर्ति कुल्हारी भी देखने को मिलेंगी, लेकिन उनकी फिल्म में कोई खास भूमिका है नहीं। 

फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं हिमेश रेशमिया

फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ हिमेश फिल्म में म्यूजिक, लिरिक्स, प्रोडक्शन और कहानी के लिए भी जिम्मेदार हैं। फिल्म की अच्छी बात ये थी कि कोई भी दर्शक फिल्म को आधे में छोड़कर नहीं उठा। एक शब्द में कहेंगे तो पूरी की पूरी फिल्म एक क्रिंज फेस्ट है। अगर आप हिमेश के फैन हैं तो आप फिल्म देखने जरूर जाएं, लेकिन फिल्म में लॉजिक आप ना ढूंढें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें