Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBadass Ravi kumar 1 Days Box Office Collection Loveyapa 1 Days Box Office Collection Early Estimate

हिमेश की ‘बैडएस रवि कुमार’ या जुनैद की ‘लवयापा’, पहले दिन किसने की कितनी कमाई, कौन निकला आगे?

  • Badass Ravi kumar vs Loveyapa Box Office Collection: शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में दो फिल्में- जुनैद खान की ‘लवयापा’ और हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ रिलीज हुई हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
हिमेश की ‘बैडएस रवि कुमार’ या जुनैद की ‘लवयापा’, पहले दिन किसने की कितनी कमाई, कौन निकला आगे?

हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ चर्चा का विषय बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ से हो रहा है। दोनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और दोनों को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं। इसके साथ ही दोनों फिल्मों की पहली दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

‘बैडएस रवि कुमार’

एडवांस बुकिंग के जरिए ‘बैडएस रवि कुमार’ की 59054 टिकट्स बिकी थीं। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को रात 10 बजे तक 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘लवयापा’

‘लवयापा’ जुनैद खान और खुशी कपूर की बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 10 बजे तक 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मतलब खबर पब्लिश करने तक हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’, जुनैद खान की ‘लवयापा’ से आगे चल रही थी।

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म भी हुई है रिलीज

‘लवयापा’ और ‘बैडएस रवि कुमार’ के साथ सिनेमाघरों में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की ‘थंडेल’ भी रिलीज हुई है। Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। बता दें, ये फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें