Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBad Newz Vicky Kaushal Triptii Dimri and Ammy Virk film set to release on 19th july

Bad Newz: 'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी देंगी 'बैड न्यूज', साथ देंगे विकी कौशल और एमी विर्क

Bad Newz: तृप्ति डिमरी, विकी कौशल और एमी विर्क स्टारर फिल्म बैड न्यूज का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 March 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

Bad Newz: विकी कौशल ने एक वीडियो शेयर कर फैन्स से पूछा था कि उनके पास दो न्यूज है, एक गुड न्यूज और एक बैड न्यूज। लोग जो पहले जानना चाहेंगे वह उसे बताएंगे। अब इस सस्पेंस का खुलासा हो गया है। विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की आने वाली फिल्म 'बैड न्यूज' है। तीनों स्टार्स की यह फ्रेश तिकड़ी है। फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यसू कर रही है। इसके साथ रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

सच्ची घटनाओं से है प्रेरित

2019 में 'गुड न्यूज' आई थी जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में थे। अब 'गुड न्यूज' के मेकर्स 'बैड न्यूज' के जरिए कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए आए हैं। करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें तीनों स्टार्स अलग-अलग पोज देते दिख रहे हैं। साथ ही बताया कि फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, ‘मोस्ट एंटरटेनिंग हंगामा के लिए तैयार हो जाइए, हंसाने वाली कई घटनाएं... एक कॉमेडी फिल्म जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। बैड न्यूज 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में।’

यूजर्स के कमेंट्स

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'वाओ इसके लिए एक्साइटेड हूं।' एक ने कहा, 'इंतजार है।' एक ने कमेंट किया, 'इस फिल्म का इंतजार है।' एक अन्य ने लिखा, 'गो तृप्ति।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें