Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBad Newz Trailer Vicky Kaushal Tripti Dimri And Amy Virk Movie Video

Bad Newz Trailer : 1 बच्चा और 2 बाप, इस फिल्म को देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, देखें वीडियो

तृप्ति डिमरी, विकी कौशल और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 06:28 PM
share Share
Follow Us on

विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे सभी को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था। वहीं जब फिल्म के पोस्टर आए तो उसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड थे ट्रेलर को लेकर। अब फाइनली ट्रेलर रिलीज हो गया है। तो चलिए बताते हैं आपको कैसा है ट्रेलर।

ट्रेलर में क्या है

ट्रेलर की शुरुआत होतै है तृप्ति डिमरी से जिन्हें पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट हैं, लेकिन उन्हें बच्चे के पिता को लेकर कन्फ्यूजन होती है। इसके बाद एंट्री होती है विकी कौशल की जिनके साथ तृप्ति का अफेयर होता है। विकी काफी खुश होते हैं कि वह पिता बनने वाले हैं कि तभी उन्हें पता चलता है कि उनका कोई कॉम्पटीटर भी है यानी कि उनकी गर्लफ्रेंड किसी और के साथ भी कमिटेड हुई थीं और वो हैं एमी विर्क।

अब दोनों ये प्रूफ करने में लगे रहते हैं कि कौन बेहतर पिता होगा। हालांकि इस बीच कुछ दिक्कतों का भी उन्हें सामना करना पड़ेगा।

 

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है। दोनों एक्टर्स विकी कौशल, एमि विर्क की कॉमेडी आपका दिल जीत लेगी। दोनों के बीच की जुबानी जंग आपको हंसने पर मजबूर करेगी। फिल्म के डायलॉग्स भी अच्छे हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर देखकर आपके चेहरे पर स्माइल जरूर आएगी।

बैड न्यूज को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है। फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें