Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBad Newz Tauba Tauba Song Singer Karan Aujla Attacked By Fan With A Shoe During At Live Concert In London Video Viral

'तौबा तौबा' सिंगर करण औजला पर लाइव कॉन्सर्ट में फैन ने मारा जूता, भड़के गायक ने कहा- हिम्मत है तो...

  • 'तौबा तौबा' गाने के सिंगर करण औजला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। करण पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने उनके ऊपर जूता फेंका।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 09:35 AM
share Share
Follow Us on

विकी कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' का गाना 'तौबा तौबा' काफी फेमस हुआ है। इस गाने पर फैंस ही नहीं स्टार्स ने भी खूब रील बनाए। ऐसे में अब 'तौबा तौबा' गाने के सिंगर करण औजला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। करण पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने उनके ऊपर जूता फेंका। इसके बाद कॉन्सर्ट में काफी बवाल हुआ और इस हरकत से सिंगर बुरी तरह से भड़क गए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सिंगर के चेहरे पर फेंक के मारा जूता

'तौबा तौबा' गाने के सिंगर करण औजला के साथ जो घटना हुई उसको देखकर उनके फैंस काफी दुखी हैं। दरअसल, लंदन में करण का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था कि तभी भीड़ के बीच से किसी शख्स ने उनपर जूता फेंक कर मारा, जो सीधा उनके चेहरे पर जाकर लगा। इसके बाद वह भड़क गए। उन्होंने बीच में ही शो को रोक दिया और गुस्से में गाली गलौज कर दिखे। बाद में उन्होंने कहा, 'क्या मैं इतना बुरा गा रहा हूं कि लोग जूते फेंके? अगर हिम्मत है तो तो सीधे मंच पर आकर मुझसे बात करें।' इस वीडियो को देखकर फैंस काफी भड़क गए हैं और इस तरह की हरकत की निंदा कर रहे हैं।

यूट्यूब पर 'तौबा तौबा' गाने को मिले इतने व्यूज

करण औजला पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर हैं। करण ने अब तक कई हिट पंजाबी सॉन्ग दिए हैं। वहीं, करण का बॉलीवुड सॉन्ग 'तौबा तौबा' को भी फैंस ने खूब पसंद किया है। ये गाना टॉप पर रहा। 'तौबा तौबा' गाने को यूट्यूब पर अब तक 241 मिलियन व्यूज मिले हैं। अभी भी इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। करण ने हाल ही में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में चार चांद लगाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें