Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBad Newz OTT Release Date When and Where to Watch Vicky Kaushal Tripti Dimri Ammy Virk Film

Bad Newz OTT: OTT पर स्ट्रीम हो रही बैड न्यूज, जानें कहां देख सकेंगे विक्की कौशल और तृप्ति की फिल्म

  • विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं फिल्म।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 04:25 AM
share Share

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज गई है। हालांकि, फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए भी दर्शकों को पैसे खर्च करने पड़ेंगे। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का गाना 'तौबा-तौबा' और उसपर विक्की कौशल के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

कहां देख सकते हैं विक्की कौशल की यह फिल्म?

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रोम हो रही है। अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं तो आप फिल्म को 349 रुपये में रेंट करके देख सकते हैं।

ऐसा है फिल्म का प्लॉट

फिल्म के प्लॉट की बात करें तो फिल्म सलोनी (तृप्ति डिमरी) नाम की एक होटल शेफ और अखिल चड्ढा (विक्की कौशल) की लव स्टोरी पर केंद्रित है। अखिल और सलोनी मिलते हैं और दोनों में प्यार हो जाता है, दोनों शादी कर लेते हैं। हालांकि, शादी के कुछ वक्त बाद सलोनी और अखिल अलग होने का फैसला लेते हैं। अखिल से अलग होकर सलोनी मसूरी जाती है। वहीं, उसकी मुलाकात गुरबीर सिंह (एमी विर्क) से होती है। जिस दिन सलोनी की मुलाकात गुरबीर से होती है, उसी दिन अखिल से भी उसकी मुलाकात होती है। दोनों की मुलाकात के बाद सलोनी को पता चलता है कि वो ट्विन्स के साथ प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आते हैं।

इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के अलावा नेहा धूपिया, फैजल राशिद, शीबा चड्ढा और दीपक आनंद जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को डायरेक्ट किया है आनंद तिवारी ने। फिल्म को प्रोड्यूस किया है करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता, आनंद तिवारी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें