Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBad Newz Movie Vicky Kaushal Ammy Virk Romcom Tripti Dimri Hot why to watch movie weekend

Bad Newz Movie Review: विक्की कौशल को देख कहेंगे 'तौबा-तौबा', बैड न्यूज देखने का कर रहे प्लान? पढ़ें रिव्यू

  • विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज रिलीज हो गई है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म।

Monika Rawal Kukreja लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 05:41 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज आज यानी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विक्की कौशल की फिल्म बुरी नहीं है, लेकिन यह एक परफेक्ट रॉमकॉम फिल्म नहीं है। विक्की कौशल, तृप्ति डिमिरी और एमी विर्क की फिल्म प्रेडिक्टेबल और थोड़ी अजीब लग सकती है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आपको बीच-बीच में हंसाएगी, लेकिन कई जगह पर जोक्स सहीं ढंग से लैंड नहीं करते हैं। 

इस स्टोरी की शुरुआत एक केमियो से होती है। इसके बाद आपका इंट्रोडक्शन सलोनी बग्गा यानी तृप्ति डिमरी से होगी। सलोनी एक सेफ हैं जिसे नजरें मेराकी स्टार (शेफ्स के लिए ऑस्कर) पर होती हैं। सलोनी अपनी मां के कहने पर अलग-अलग शादियां अटेंड करती हैं ताकि उन्हें एक अच्छा लड़का मिल सके। इसके बाद, सलोनी की मुलाकात अखिल चड्ढा यानी विक्की कौशल से होती है। विक्की कौशल ने एक वेस्ट दिल्ली के लड़के का किरदार निभाया है। अखिल चड्ढा की करोल बाग में एक चाप की दुकान होती है। 

क्या है फिल्म की कहानी?

इसके बाद फिल्म में आप सलोनी और अखिल का रोमांस, शादी की पहली रात, रोमांस और फिर दोनों के बीच डायवोर्स की बातचीत होते देखेंगे। सलोनी को समझ आ जाता है कि अखिल और उसके सपने बहुत अलग हैं इसलिए वो अखिल से अलग हो जाती है। अखिल से अलग होने के बाद, सलोनी की मुलाकात गुरबीर पन्नू (एमी विर्क) से होती है। गुरबीर पन्नू का किरदार शांत और शर्मीला है। वो सलोनी को पसंद करता है। दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है जो नहीं होना चाहिए। 

फिल्म में कॉमेडी वहां से शुरू होती है जब 6 महीने बाद सलोनी को पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट है। सलोनी को इस बात का अंदाजा नहीं है कि बच्चे का पिता अखिल है या गुरबीर। फिर सलोनी को पता चलता है कि उसे ट्विंस हो रहे हैं और उसकी कोख में अखिल और गुरबीर दोनों की औलाद है। इस पूरे मसले को Heteropaternal Superfecundation कहते हैं। अब अखिल और गुरबीर इस चीज को साबित करने की होड़ में लग जाते हैं कि कौन बेहतर पिता है। 

सेकेंड हाफ के 30 मिनट हो सकते हैं बोर

बैड न्यूज के फर्स्ट हाफ को बहुत अच्छे तरीके से लिखा गया है, लेकिन सेकेंड हाफ की 30 मिनट को जबरदस्ती खींचे हुए लगते हैं। फिल्म के डायलोग्स की बात करें तो इन्हें मजेदार ढंग से लिखा गया है। वन लाइनर्स आपको जरूर हंसाएंगे। फिल्म का स्क्रीनप्ले स्मूथ है, लेकिन फिर भी फिल्म में कुछ कमियां हैं।

विक्की और तृप्ति के बीच नहीं दिखी केमेस्ट्री

सलोनी और अखिल की लव स्टोरी में डेप्थ की कमी है। वहीं, दोनों के बीच जरूरत से ज्यादा लवमेकिंग सीन आपको बोर कर सकते हैं। वहीं, दोनों के बीच केमेस्ट्री भी आपको अच्छी शायद अच्छी नहीं लगेगी। तृप्ति और एम्मी के बीच की कैमराडरी आपको फिर भी पंसद आ सकती है। 

विक्की कौशल फिल्म में स्वैग लाते नजर आते हैं। बहुत सी जगहों पर विक्की कौशल ने फिल्म को अकेले ही हैंडल किया है। वहीं, तृप्ति डिमरी फिल्म में ज्यादातर जगह इरिटेटिंग नजर आई हैं। फिल्म में तृप्ति की परफॉर्मेंस आपको बहुत पसंद आनेवाली नहीं है। वहीं, एम्मी विर्क की कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खुश कर सकती है। 

फिल्म में हैं कुछ स्टीरियोटाइप

इस फिल्म में कुछ ऐसे स्टीरियोटाइप है जिसे देखकर आपको लग सकता है कि अगर यह फिल्म में नहीं होते तो शायद अच्छा होता। इस फिल्म में आपको बॉलीवुड की और फिल्मों के रिफरेंस भी जरूर देखने को मिलेंगे। विक्की कौशल का तौबा-तौबा फिल्म के बेस्ट पार्ट में से एक है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें