Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBad Newz Actor Vicky Kaushal says he and Katrina Kaif can not sleep after an argument

Bad Newz: विकी कौशल बोले- मैं और कटरीना लड़ने के बाद सो नहीं पाते हैं, मेरी पत्नी लड़ाई के बाद …

Vicky Kaushal Katrina Kaif: ‘बैड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान विकी कौशल ने कटरीना कैफ के बारे में बात की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 July 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

विकी कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में विकी अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हालांकि, प्रमोशन के वक्त वह अपनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ के बारे में कम और अपनी पत्नी कटरीना कैफ के बारे में ज्यादा बात कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी और कटरीना की पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है। पढ़िए।

पहली बार कहां मिले थे विकी और कटरीना?

विकी ने राज शमनी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह कटरीना से पहली बार एक अवॉर्ड शो में मिले थे। विकी ने कहा, “हम पहली बार एक अवॉर्ड शो में मिले थे। मैं शो को होस्ट कर रहा था और स्टेज पर आने से पहले मैंने कटरीना से बात की थी। तभी मैंने पहली बार उन्हें अपना परिचय दिया था और उन्होंने अपना परिचय दिया था। हमने कभी कुछ प्लान नहीं किया, सब चीजें बस होते चली गईं।”

लड़ाई होती है तो क्या करते हैं विकी और कटरीना?

विकी ने आगे कहा, "अगर हमारे बीच लड़ाई या बहस होती है तो हम दोनों सो नहीं पाते हैं। कटरीना लड़ाई के बाद बात करके चीजें सॉर्ट करने की कोशिश करती है। ये उनका तरीका है और मेरा तरीका बिल्कुल अलग है। मैं रैशनल (हर बात पर लॉजिक देने वाला) बंदा हूं और कटरीना बहुत इमोशनल हैं।"

तीन साल पहले हुई थी शादी

विकी और कटरीना ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट और फिर तीन साल पहले 9 दिसंबर के दिन शादी कर ली। शादी से पहले दोनों ने कभी भी एक-दूसरे को डेट करने की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया था। उन्होंने सीधे शादी की तस्वीर पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें