वरुण धवन ने अमित शाह को बताया देश का हनुमान, लोगों ने साधा निशाना; बेबी जॉन आ रही…
- बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन जल्दल ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले वरुण धवन ने अमित शाह की एक इंटरव्यू में तारीफ की जिस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें कुछ यूजर्स कमेंट करके ट्रोल कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले वरुण धवन ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया। इस इवेंट में अमित शाह भी मेहमान के तौर पर पहुंचे। इस दौरान वरुण धवन ने अमित शाह को देश का हनुमान बताया है। वरुण धवन के इस बयान के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वरुण धवन को टारगेट किया है। लोग कह रहे हैं कि फिल्म रिलीज होने वाली है इसलिए वरुण धवन चापलूसी कर रहे हैं।
अमित शाह के बारे में क्या बोले वरुण धवन?
आजतक एजेंडा के कार्यक्रम में अमित शाह और वरुण धवन ने हिस्सा लिया। इस इवेंट के दौरान वरुण धवन ने अमित शाह से बात की। उन्होंने अमित शाह को देश का हनुमान बताया जो निस्वार्थ देश की सेवा कर रहे हैं। वरुण धवन की ये वीडियो जैसे ही वायरल हुई कुछ लोगों ने उनपर निशाना साधा।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि वरुण धवन की फिल्म आ रही है इस वजह से वो ऐसा बोल रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- साफ है कि वरुण धवन चापलूसी कर रहे हैं, इनकी फिल्म भी तो आ रही है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सब फिल्म प्रमोशन है। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि बेबी जॉन मूवी आ रही है। सूचना समाप्त बाकी आप समझदार है। हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वरुण की इस टिप्पणी के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी वरुण धवन की फिल्म?
वरुण धवन के काम की बात करें तो उनकी फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे स्टार्स नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिल सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।